Sep 17, 2023

जंग रूस-यूक्रेन लड़ रहे लेकिन ऐसे ताकतवर हो रही भारतीय सेना

Alok Rao

नई रणनीति बनेगी

बदले हुए दौर में युद्ध के मैदान में दुश्मन के सामने कैसी रणनीति एवं हथियार होने चाहिए, इस युद्ध में सामने आया है।

Credit: Indian-Army-Twitter

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

युद्ध पर सेना की करीबी नजर

बीते 18 महीनों में सेना ने इस युद्ध पर अपनी करीबी नजर रखी है और युद्ध कौशल एवं रणनीति का विश्लेषण किया है।

Credit: Indian-Army-Twitter

खुद को मजबूत कर रही सेना

रूस-यूक्रेन युद्ध से सीख लेते हुए भारतीय सेना खुद को तैयार और हथियारों की मारक क्षमता मजबूत बना रही है।

Credit: Indian-Army-Twitter

सेना बढ़ा रही फायर पावर

रिपोर्टों के मुताबिक भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सेना अपनी फायर पावर बढ़ा रही है।

Credit: Indian-Army-Twitter

​155 एमएम तोप तैनात​

चीन से लगती उत्तरी सीमा पर सेना पहले ही अपने 155 एमएम तोपों को तैनात कर चुकी है।

Credit: Indian-Army-Twitter

तोपों की बढ़ रही मारक क्षमता

अब आर्टिलरी के सभी तोपों की मारक क्षमता 155 एमएम की बनाने की तैयारी चल रही है।

Credit: Indian-Army-Twitter

और ताकतवर बनेगा पिनाका

पिनाका मिसाइल राकेट की रेंज दोगुने से लेकर चार गुना करने के लिए डीआरडीओ काम कर रहा है।

Credit: Indian-Army-Twitter

मारक रेंज 300 KM होगी

सेना चाहती है कि पिनाका की रेंज 120 किलोमीटर से बढ़ाकर 300 किलोमीटर तक की जाए।

Credit: Indian-Army-Twitter

उन्नत हुए सारंग तोप

सारंग तोपों को 130 एमएम से 155 मिमी कैलिबर तक उन्नत किया गया है।

Credit: Indian-Army-Twitter

Thanks For Reading!

Next: चांद-सूरज में उलझा रहा देश, उधर गगनयान ने पार कर लिया 3 पड़ाव, अब चौथे की बारी

Find out More