Sep 17, 2023
बदले हुए दौर में युद्ध के मैदान में दुश्मन के सामने कैसी रणनीति एवं हथियार होने चाहिए, इस युद्ध में सामने आया है।
Credit: Indian-Army-Twitter
बीते 18 महीनों में सेना ने इस युद्ध पर अपनी करीबी नजर रखी है और युद्ध कौशल एवं रणनीति का विश्लेषण किया है।
Credit: Indian-Army-Twitter
रूस-यूक्रेन युद्ध से सीख लेते हुए भारतीय सेना खुद को तैयार और हथियारों की मारक क्षमता मजबूत बना रही है।
Credit: Indian-Army-Twitter
रिपोर्टों के मुताबिक भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सेना अपनी फायर पावर बढ़ा रही है।
Credit: Indian-Army-Twitter
चीन से लगती उत्तरी सीमा पर सेना पहले ही अपने 155 एमएम तोपों को तैनात कर चुकी है।
Credit: Indian-Army-Twitter
अब आर्टिलरी के सभी तोपों की मारक क्षमता 155 एमएम की बनाने की तैयारी चल रही है।
Credit: Indian-Army-Twitter
पिनाका मिसाइल राकेट की रेंज दोगुने से लेकर चार गुना करने के लिए डीआरडीओ काम कर रहा है।
Credit: Indian-Army-Twitter
सेना चाहती है कि पिनाका की रेंज 120 किलोमीटर से बढ़ाकर 300 किलोमीटर तक की जाए।
Credit: Indian-Army-Twitter
सारंग तोपों को 130 एमएम से 155 मिमी कैलिबर तक उन्नत किया गया है।
Credit: Indian-Army-Twitter
Thanks For Reading!