Dec 16, 2022
By: Alok Raoरिपोर्टों में दावा है कि भारत सूर्य नाम से एक आईसीबीएम मिसाइल विकसित कर कर रहा है।
हालांकि, इस मिसाइल के बारे में भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
कहा जाता है कि डीआरडीओ 1994 से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है लेकिन अभी तक इसका टेस्ट नहीं किया गया है।
बताया जाता है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 8,000 से लेकर 12,000 किलोमीटर तक है।
भारत इस मिसाइल का यदि सफल परीक्षण कर लेता है तो इसके दायरे में दुनिया का हर कोना होगा।
जानकारों का कहना है कि इस मिसाइल टेस्ट से अमेरिका सहित पश्चिमी देश नाराज हो सकते हैं।
भारत की शत्रुता चीन और पाकिस्तान से हैं। अग्नि 5 के मारक दायरे में ये दोनों देश आ जाते हैं।
ऐसे में इससे अधिक मारक क्षमता की मिसाइल टेस्ट पर भारत को ठोस वजह बतानी होगी।
इस मिसाइल के बारे में को लेकर चीन और पाकिस्तान में खूब चर्चा होती रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स