अगर भारत ने टेस्ट कर ली यह मिसाइल तो दुनिया के किसी भी कोने में नहीं बचेगा दुश्मन

Dec 16, 2022

By: Alok Rao

सूर्य मिसाइल बना रहा भारत

रिपोर्टों में दावा है कि भारत सूर्य नाम से एक आईसीबीएम मिसाइल विकसित कर कर रहा है।

Credit: PTI

भारत ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा

हालांकि, इस मिसाइल के बारे में भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

Credit: PTI

इस मिसाइल पर 1994 से काम जारी

कहा जाता है कि डीआरडीओ 1994 से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है लेकिन अभी तक इसका टेस्ट नहीं किया गया है।

Credit: PTI

12,000 Km तक मारक क्षमता

बताया जाता है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 8,000 से लेकर 12,000 किलोमीटर तक है।

Credit: PTI

इसके दायरे में दुनिया का हर कोना

भारत इस मिसाइल का यदि सफल परीक्षण कर लेता है तो इसके दायरे में दुनिया का हर कोना होगा।

Credit: PTI

टेस्ट पर पश्चिमी देश नाराज हो सकते हैं

जानकारों का कहना है कि इस मिसाइल टेस्ट से अमेरिका सहित पश्चिमी देश नाराज हो सकते हैं।

Credit: PTI

चीन-पाक के लिए अग्नि-5 काफी

भारत की शत्रुता चीन और पाकिस्तान से हैं। अग्नि 5 के मारक दायरे में ये दोनों देश आ जाते हैं।

Credit: PTI

भारत को टेस्ट की वजह बतानी होगी

ऐसे में इससे अधिक मारक क्षमता की मिसाइल टेस्ट पर भारत को ठोस वजह बतानी होगी।

Credit: PTI

चीन-पाक में खूब होती है इसकी चर्चा

इस मिसाइल के बारे में को लेकर चीन और पाकिस्तान में खूब चर्चा होती रही है।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vijay Diwas: जब महज 13 दिन की लड़ाई में हांफ गया था पाकिस्तान

ऐसी और स्टोरीज देखें