Aug 18, 2023

भारत का सबसे छोटा National Highway कौन सा है? नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए

Ramanuj Singh

एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ता है नेशनल हाईवे

भारत में एक राज्य को दूसरे राज्य से जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर National Highways का निर्माण किया गया है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

​​अलग-अलग राज्यों को अलग-अलग नेशनल हाईवे जोड़ता है​

भारत के अलग-अलग राज्यों को अलग-अलग नेशनल हाईवे से जोड़ा गया है और जोड़ने का काम चल रहा है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

सबसे लंबा हाईवे 3745 किलोमीटर है

भारत का सबसे लंबे हाईवे की कुल लंबाई 3,745 किलोमीटर है श्रीनगर से कन्याकुमारी तक है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

​​सबसे छोटा नेशनल हाईवे सिर्फ 5 किलोमीटर है​

सबसे छोटा नेशनल हाईवे के बारे में बहुत कम लोगों के पता है। इसकी लंबाई सिर्फ 5 किलोमीटर है

Credit: commons-wikimedia/Facebook

​​सबसे छोटा नेशनल हाईवे NH548

भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे NH548 और नेशनल हाईवे NH118 है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

सबसे छोटा नेशनल हाईवे महाराष्ट्र और कर्नाटक को जोड़ता है

भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे NH548 महाराष्ट्र और कर्नाटक को जोड़ता है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

​​NH548 कलमबोली और नबी मुंबई से जुड़ा हुआ है​

नेशनल हाईवे NH548 उत्तरी छोर कलमबोली और दक्षिणी छोर नवी मुंबई से जुड़ा हुआ है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

दूसरा सबसे छोटा एनएच118 है

भारत का सबसे छोटा दूसरा नेशनल हाईवे 118 झारखंड में स्थित है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

​नेशनल हाईवे 118 झारखंड में है

भारत का दूसरा सबसे छोटा नेशनल हाईवे 118 आसनबनी को जमेशदपुर से जोड़ने का काम करता है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

देश में कुल हाईवे की संख्या 599 है

भारत में कुल नेशनल हाईवे की संख्या 599 है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फूडी केजरीवाल इन दो चीजों के हैं दीवाने, मीठे में जलेबी करते हैं मिस

ऐसी और स्टोरीज देखें