Prithvi 2 की मार से कांप जाएगी चीन-पाक की जमीन, बेजोड़ है भारत की यह मिसाइल

Jan 11, 2023

By: Alok Rao

बेजोड़ है भारत की मिसाइल ताकत

भारत के पास अचूक एवं घातक मार करने वाली कई मिसाइले हैं।

Credit: BCCL

रात में पृथ्वी-2 का सफल टेस्ट

भारत ने मंगलवार को सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल टेस्ट किया।

Credit: BCCL

चांदीपुर परीक्षण रेंज से परीक्षण

इस मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा तट पर स्थित चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज से किया गया।

Credit: BCCL

मिसाइल ने सटीक निशाना लगाया

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल ने तय लक्ष्य पर ‘बेहद सटीक’तरीके से निशाना लगाया।

Credit: BCCL

पृथ्वी-2 की मारक क्षमता 350 KM है

पृथ्वी-2 मिसाइल भारत के परमाणु जखीरे का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।

Credit: BCCL

सभी मानदंड पर सही उतरी मिसाइल

सफल परीक्षण में मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानदंड सही पाए गए।

Credit: BCCL

500 किलोग्राम वजन ढो सकती है

यह मिसाइल अपने साथ 500 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ले जा सकती है।

Credit: BCCL

मिसाइल का वजन 4600 किलोग्राम

इस मिसाइल का वजन 4600 किलोग्राम, लंबाई 8.5 मीटर है, जबकि ब्यास 110 सेंटीमीटर है।

Credit: BCCL

पहले भी हो चुका है इसका टेस्ट

इसके पहले भी पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रि कालीन परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत का सबसे पुराना पेड़, इस खासियत से वैज्ञानिक हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें