Jan 11, 2023
By: Alok Raoभारत के पास अचूक एवं घातक मार करने वाली कई मिसाइले हैं।
भारत ने मंगलवार को सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल टेस्ट किया।
इस मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा तट पर स्थित चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज से किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल ने तय लक्ष्य पर ‘बेहद सटीक’तरीके से निशाना लगाया।
पृथ्वी-2 मिसाइल भारत के परमाणु जखीरे का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।
सफल परीक्षण में मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानदंड सही पाए गए।
यह मिसाइल अपने साथ 500 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ले जा सकती है।
इस मिसाइल का वजन 4600 किलोग्राम, लंबाई 8.5 मीटर है, जबकि ब्यास 110 सेंटीमीटर है।
इसके पहले भी पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रि कालीन परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स