Dec 16, 2022
इस शख्स का नाम नसीर खान है। यह एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, बिजनेसमैन हैं। नसीर खान हैदराबाद में रहते हैं। यहीं इनका कारोबार है।
Credit: instagram
भारत की सबसे महंगी कार का नाम McLaren 765 LT स्पाइडर है। इसे एक ब्रिटेन की कंपनी McLaren बनाती है।
Credit: McLaren
McLaren 765LT Spider एक सुपरकार है। इसकी छत महज 11 सेकंड में मुड़ जाती है। कार 330 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भाग सकती है। इस तरह यह भारत की सबसे तेज कार भी है।
Credit: instagram
McLaren 765LT Spider कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है। इससे पहले सबसे महंगी कार मुकेश अंबानी के पास थी। जिसकी कीमत 10.5 करोड़ थी।
Credit: McLaren
McLaren 765LT Spider कार की डिलवरी हैदराबाद की फेमस ताज फलकनुमा पैलेस में की गई । यही नसीर खान ने इस कार को रिसीव किया।
Credit: instagram
नसीर खान के पास महंगी से महंगी कारों का कलेक्शन है। वह अक्सर अपनी बेहद महंगी कारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं। उनके कार कलेक्शन में सुपरकार्स और एसयूवी शामिल हैं।
Credit: instagram
नसीर खान के पास 2 रोल्स रॉयस, 3 लेम्बोर्गिनी, 3 फरारी, 1 मस्टैंग, 2 मर्सिडीज बेंज के साथ-साथ कई अन्य कारें भी हैं। वह बाइक के भी दीवाने हैं। उनके पास डुकाटी जैसी बाइक भी है।
Credit: instagram
नसीर खान के पास इतनी लग्जरी कारें हैं कि इसकी कीमत से ही वो करोड़पति बन जाते हैं। उनका कार कलेक्शन 60 करोड़ रुपये का है।
Credit: instagram
नसीर खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स