भारत का सबसे दिलफेंक राजा, लालटेन से बीवी पसंद कर बिताता था रात, की थी 365 शादियां!

शिशुपाल कुमार

Sep 16, 2023

कई राजाओं की अय्याशी और प्रेम की कहानी आपने सुनी होगी

Credit: pixabay

लेकिन पटियाला के महाराजा भूपेंद्र सिंह की कहानी बिलकुल अलग है

Credit: oolabmys

9 साल की उम्र में भूपेंद्र सिंह गद्दी पर बैठे और 38 सालों तक पटियाला पर शासन किया

Credit: JosePuliampatta

भूपेंद्र सिंह ने एक लीला-भवन बनवाया था, जहां बिना कपड़ों के ही लोगों को एंट्री मिलती थी

Credit: ShubSinghKing

राजा अक्सर यहां पार्टियां दिया करते थे, जिसमें वो अपनी चहेतियों और प्रेमिकाओं को बुलाते थे

Credit: thejatculture

इतिहासकारों के मुताबिक, महाराजा भूपिंदर सिंह की 10 रानियों समेत कुल 365 रानियां थीं

Credit: IndiaArtHistory

रिपोर्टों के अनुसार इनके नाम से रोज लालटेन जलता, जो पहले बुझता उसी के साथ राजा रात गुजारते

Credit: wikipedia

शायद आपको पता न हो कि मशहूर पटियाला पैग भी महाराजा भूपिंदर सिंह की ही देन है

Credit: ShubSinghKing

उनके पास 44 रॉल्स रॉयस कारें थीं, खुद एक प्लेन था और वो अथाह संपत्ति के मालिक थे

Credit: BritishRajTimes

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस समय क्या कर रहा है​Aditya L1? इसरो की प्लानिंग जानकर सिर चकरा जाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें