Jul 13, 2023

युद्ध में PAK के पसीने छुड़ा देगा हिंदुस्तान, इन मामलों में चीन से भी है बलवान

अभिषेक गुप्ता

पाकिस्तान के साथ भारत का अगर युद्ध हो तो वह पड़ोसी मुल्क के पसीने छुड़ा देगा।

Credit: iStock

इस बात के स्पष्ट संकेत 'ग्लोबल फायरपावर' की रैंकिंग (2023) के जरिए मिले हैं।

Credit: iStock

दरअसल, हिंदुस्तान इस सूची में चौथे पायदान पर है और पाकिस्तान सातवें नंबर पर है।

Credit: iStock

भारत के पास 14,50,000 सैनिक हैं, पर पाकिस्तान के पास सिर्फ 6,54,000 हैं।

Credit: iStock

हिंदुस्तान के पास कुल 577 एयरक्राफ्ट हैं, पर पाक के पास सिर्फ 363 ही हैं।

Credit: iStock

भारत ​तोपखाने के मामले में चीन से बलवान है। यहां ये 3,311 हैं, पर ड्रैगन के पास 1,434 हैं।

Credit: iStock

पावर इंडेक्स को सरल भाषा में समझें तो यह किसी भी देश की कुल मारक क्षमता है।

Credit: iStock

वैसे, लिस्ट में यूएस नंबर-1 है, जबकि रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर है।

Credit: iStock

एयरक्राफ्ट कैरियर की बात करें तो इंडिया और चीन के पास ये 2-2 हैं, पाक के पास नहीं हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतिहास का एकमात्र शख्स जिसने की कैलाश पर्वत पर चढ़ाई, लौट आया था जिंदा

ऐसी और स्टोरीज देखें