Sep 1, 2023
सूर्य की गर्मी नापने को तैयार इसरो का आदित्य एल-1, उल्टी गिनती शुरू
शिशुपाल कुमार
भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 लॉन्चिंग के लिए तैयार है
Credit: isro
इसरो ने इसकी लॉन्चिंग का सफल ट्रायल कर लिया है, अब असली परीक्षा की बारी है
Credit: isro
आज से आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है
Credit: isro
आदित्य एल 1 को 2 सितंबर को 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जाना है
Credit: Pixabay
यह पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर जाकर सूर्य का अध्ययन करेगा
Credit: isro
जिसमें सूर्य की गर्मी से लेकर वर्णमंडल और सबसे बाहरी परत-परिमंडल का अध्ययन शामिल है
Credit: isro
आदित्य एल-1 सूर्य के अध्ययन के लिए भारत का पहला समर्पित मिशन है
Credit: isro
आदित्य-एल1 राष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी वाला पूर्णतः स्वदेशी प्रयास भी है
Credit: isro
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब सूर्य मिशन को फतह कर इसरो एक और इतिहास रच देगा
Credit: isro
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: नरेंद्र मोदी के 'जनरल' कैस बन गए अमित शाह? ऐसे हुई थी मुलाकात
ऐसी और स्टोरीज देखें