Dec 30, 2022
By: प्रशांत श्रीवास्तवमोढेरा में सभी घर की छत पर सोलर पैनल लगे हुए हैं। इससे पूरे गांव को 24 घंटे सोलन पैनल से बिजली मिलती है।
मोढेरा पूरी दुनिया में प्राचीन सौर्य मंदिर के लिए फेमस है।
मोढेरा गांव मेहसाणा जिले में स्थित है। जिसकी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी है।
हाल ही में यूनेस्को ने मोढेरा के सौर्य मंदिर को अस्थायी विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है।
केंद्र और गुजरात सरकार ने इसके लिए मिलकर 80 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।
मोढेरा के सूर्य मंदिर को राजा भीम प्रथम ने 1026-27 में बनवाया था।
मोढेरा गांव देश के दूसरे गांवों के लिए एक नजीर बन चुका है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स