Jul 18, 2023

भारत के पहले किंगमेकर थे के कामराज, जिन्होंने शास्त्री-इंदिरा को बनाया था PM

शिशुपाल कुमार

के कामराज 15 साल की उम्र में आजादी के आंदोलन में सक्रिय हो गए थे

Credit: Tamil-Nadu-Weatherman

आजादी की लड़ाई के दौरान 3000 से अधिक दिन जेल में बिताए

Credit: Tamil-Nadu-Weatherman

पंडित नेहरू के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में कामराज का नाम सामने आया था

Credit: BCCL

लेकिन तब इन्होंने सत्ता छोड़ पार्टी चुनी और लाल बहादुर शास्त्री को पीएम बना दिया

Credit: BCCL

इसके बाद इंदिरा गांधी को पीएम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Credit: BCCL

दो बार मद्रास (तमिलनाडु) के सीएम रहे और तमिलनााडु को चमका दिया

Credit: wikimedia-commons

12000 से अधिक स्कूल खोले, मिड डे मिल लागू किया

Credit: Tamil-Nadu-Weatherman

जब कामराज का निधन हुआ तो उनके पास केवल 130 रुपये थे

Credit: wikimedia-commons

मरणोपरांत कामराज को साल 1976 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इजिप्ट के पिरामिड: रहस्य जो आज भी हैं अबूझ

ऐसी और स्टोरीज देखें