Mar 21, 2024
भारत की पहली हाईड्रोजन ट्रेन, स्पीड में राजधानी से भी तेज
शिशुपाल कुमार
भारत में जल्द ही हाईड्रोजन ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी
Credit: Alstom
भारत सरकार की योजना हेरिटेज रूटों पर हाईड्रोजन ट्रेन चलाने की है
Credit: Alstom
रेलवे ने एक हाईड्रोजन ट्रेन तैयार भी कर लिया, जिसका परीक्षण सोनीपत-जींद के बीच होना है
Credit: Alstom
भारत में हाईड्रोजन ट्रेन 140 किमी/घंटे की रफ्तार से 1000 किमी दौड़ सकती है
Credit: Alstom
मतलब हाईड्रोजन ट्रेन की स्पीड राजधानी ट्रेन की स्पीड 130 KM प्रति घंटे से ज्यादा होगी
Credit: indian-railways
हाईड्रोजन ट्रेनें वायु प्रदूषण तो कम करती हैं, साथ ही आवाज भी बहुत कम करती हैं
Credit: Alstom
सबसे पहले जर्मनी में हाईड्रोजन ट्रेन की परियोजना पर काम शुरू हुआ था
Credit: Alstom
आज जर्मनी के बड़े शहरों में 27 हाइड्रोजन ट्रेनों का परिचालन किया जाता है
Credit: Alstom
जर्मनी के अलावा चीन में भी हाईड्रोजन ट्रेन दौड़ रही है, जिसकी स्पीड 160 किमी है
Credit: Alstom
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये थे भारत के पहले वोटर, जिन्होंने सबसे पहले मतदान कर रचा था इतिहास
ऐसी और स्टोरीज देखें