Dec 13, 2022

भारत-चीन झड़पः ऐसा क्या हुआ जो सीमा से संसद तक गर्मा गया माहौल?

Medha Chawla

LAC के पास हुआ था आमना-सामना

भारत-चीन के फौजियों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी के पास नौ दिसंबर को झड़प हुई थी।

Credit: iStock

दोनों तरफ के फौजी हुए थे चोटिल

दोनों पक्षों के कुछ जवान इस दौरान मामूली रूप से घायल हो गए थे। इंडियन आर्मी की ओर से यह बात साफ की गई थी।

Credit: iStock

विपक्ष हुआ हमलावर, राजनाथ में सदन में दिया जवाब

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 दिसंबर को संसद में इस बारे में बयान जारी कर बताया।

Credit: iStock

'चीनियों ने यथास्थिति बदलनी चाही थी'

उन्होंने कहा- चीनी सैनिकों ने यांग्त्से क्षेत्र में एलओसी पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने का प्रयास किया था।

Credit: iStock

दृढ़ता के साथ मां भारती के सपूतों ने दिया जवाब

सिंह के अनुसार, चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया। झड़प में हाथापाई भी हुई थी।

Credit: iStock

आर्मी से कोई नहीं हुआ शहीद- सिंह

बकौल राजनाथ, "सेना ने बहादुरी से चीनियों को रोका और लौटने को मजबूर किया। हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है, न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ।"

Credit: iStock

"हिंदुस्तान ने समझाया कि चीन ऐसा न करे..."

मंत्री बोले- स्थानीय कमांडर ने 11 दिसंबर को चीनी समकक्ष संग स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की थी। चीनी ऐसी कार्रवाई के लिए मना किया गया है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मार्शल आर्ट में माहिर हैं LAC पर तैनात जवान, एक झटके में तोड़ देते हैं दुश्मन की गर्दन