Dec 10, 2023

भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, जहां हैं सबसे अधिक प्लेटफॉर्म

Ramanuj Singh

​हावड़ा जंक्शन (HWH)​

हावड़ा जंक्शन (HWH) प्लेटफॉर्मों की संख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा स्टेशन है। यहां 23 प्लेटफॉर्म हैं।

Credit: commons-wikimedia

​सियालदह रेलवे स्टेशन (SDAH)​

सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों की इस लिस्ट में सियालदह रेलवे स्टेशन (SDAH) दूसरे स्थान पर है। इसमें 20 प्लेटफॉर्म हैं।

Credit: commons-wikimedia

​छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)​

मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां 18 प्लेटफॉर्म हैं।

Credit: commons-wikimedia

​चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन​

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन में 17 प्लेटफॉर्म हैं, जो दो टर्मिनलों में विभाजित हैं।

Credit: commons-wikimedia

​नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS)​

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) में 16 प्लेटफॉर्म हैं और यह देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है।

Credit: commons-wikimedia

​अहमदाबाद जंक्शन (ADI)​

अहमदाबाद जंक्शन (ADI) पश्चिमी रेलवे डिवीजन के तहत सबसे अधिक राजस्व पैदा करने वाले स्टेशनों में से एक है। 12 प्लेटफॉर्म हैं।

Credit: commons-wikimedia

​खड़गपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (KGP)​

खड़गपुर जंक्शन स्टेशन (KGP) दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के लिए प्रसिद्ध था। फिलहाल दुनिया का चौथा सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है। इस स्टेशन में 12 प्लेटफॉर्म हैं।

Credit: commons-wikimedia

​गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (GKP)​

गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (GKP) दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्मों में से एक है। इस स्टेशन में 10 प्लेटफॉर्म हैं।

Credit: commons-wikimedia

​कानपुर सेंट्रल (CNB)​

कानपुर सेंट्रल (CNB) भारत के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है। यहां 10 प्लेटफॉर्म हैं।

Credit: commons-wikimedia

​प्रयागराज जंक्शन (PRYJ)​

प्रयागराज जंक्शन (PRYJ) जिसे इलाहाबाद जंक्शन के नाम से जाना जाता था। इस स्टेशन 10 प्लेटफॉर्म हैं।

Credit: commons-wikimedia

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष में सूर्ययान ने उड़ा दिया गर्दा, सूर्य के नजदीक पहुंच खींच ली 11 रंगों में तस्वीर