Jun 30, 2023

दारा शिकोह की कब्र पहचानने में क्या है दिक्कत?

Alok Rao

शाहजहां के बड़े बेटे थे दारा

दारा शिकोह मुगल बादशाह शाहजहां के सबसे बड़े पुत्र थे। अपने पिता के बाद वही सिंहासन के उत्तराधिकारी थे।

Credit: BCCL

शाहजहां कैद हुए

शाहजहां के बीमार होने के बाद उनके दूसरे पुत्र औरंगजेब ने उन्हें आगरा में बंदी बनाकर खुद गद्दी पर बैठ गया।

Credit: BCCL

दारा शिकोह को जेल भेजा

औरंगजेब ने खुद को बादशाह घोषित किया। लड़ाई में दारा शिकोह को हराकर जेल भेज दिया।

Credit: BCCL

दारा की हत्या का आदेश

कुछ दिनों बाद औरंगजेब ने दारा शिकाह की हत्या करने का आदेश जारी कर दिया।

Credit: BCCL

हुमायूं के मकबरे में कहीं दफन हैं

इतिहासकारों का कहना है कि दारा शिकोह को दिल्ली में हुमायूं के मकबरे में कहीं दफन किया गया।

Credit: BCCL

कब्र कौन सी है पता नहीं

हुमायूं के मकबरा में दारा शिकोह दफन तो हैं लेकिन उनकी कब्र कौन सी है यह पता नहीं।

Credit: BCCL

अन्य कब्रों पर शिलालेख नहीं

इस मकबरे में जो भी कब्र हैं, उसमें हुमायूं को छोड़कर किसी अन्य पर कोई शिलालेख नहीं है।

Credit: BCCL

दारा की कब्र की पहचान नहीं

ऐसे में इनमें दारा शिकोह की कब्र कौन सी है उसे पहचानने में दिक्कत होती है।

Credit: BCCL

सरकार ने कमेटी बनाई

दारा की कब्र पहचानने के लिए मोदी सरकार ने पुरातत्वविदों की एक कमेटी बनाई है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: दूसरे की टिकट पर भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, बस करना होगा ये काम