वर्ल्ड कप फाइनल देख रहे हैं 100 से ज्यादा VVIP, पीएम मोदी के अलावा ये बड़े नाम

Ramanuj Singh

Nov 19, 2023

​नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप का फाइनल​

आईसीसी विश्वकप 2023 का फाइनल गुजरात में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

World Cup Final LIVE

स्टेडियम में होंगे ​100 से ज्यादा VVIP​

आईसीसी विश्वकप 2023 का फाइनल देखने के लिए 100 से ज्यादा VVIP स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

PM मोदी देखेंगे मैच

इन VVIP में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 8 से आधिक राज्यों के सीएम शामिल हैं।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

​​ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भी देखेंगे मैच​

ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भी मैच देखने देखेंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

​सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज भी देखेंगे मुकाबला​

सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस भी मुकाबला देखेंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

VVIP की लिस्ट में अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री

VVIP की लिस्ट में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई मंत्री हैं।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

कई सीएम भी देखेंगे मुकाबला

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, असम के सीएम हिंमत बिस्वा सरमा, तमिलनाडु यूटी कल्याण खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन भी मौजूद रहेंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

​नीता अंबानी और कई उद्योगपति भी देखेंगे फाइनल मैच​

नीता अंबानी, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल भी अपने परिवार के साथ मैच देखेंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

आरबीआई गवर्नर भी मैच देखेंगे

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी मैज देखने पहुंचेंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

विदेशी मेहमान भी रहेंगे मौजूद

अमेरिका के राजदूत, सिंगापुर के गृह मामलों के मंत्री भी फाइनल देखेंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

सांसद, विधायक, बॉलीवुड हस्तियां भी देखेंगी मैच

सांसद, विधायक समेत स्टेडियम में कई बॉलीबुड के कलाकार भी दिखाई देंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

​​1 लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम में देखेंगे मैच​

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप मुकाबले को देखने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

Credit: ICC-Cricket-World-Cup-COM/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या हैं हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट, जिन पर UP में लगा बैन?

ऐसी और स्टोरीज देखें