Dec 13, 2023

संसद में धुएं-शोर के बीच सामने थी मौत! MP बोले- सोच रहे थे कि बचेंगे या...

अभिषेक गुप्ता

संसद के निचले सदन लोकसभा की सुरक्षा में 13 दिसंबर 2023 को बड़ी चूक देखने को मिली।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कार्यवाही के बीच दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन में कूदे और वे स्प्रे से धुआं फैलाने लगे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दो में से एक व्यक्ति एक मेज से अगली मेज पर तेजी से कूदते हुए आगे की ओर भाग रहा था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने इस दौरान उसे घेरा और बाद में दोनों को पकड़ लिया गया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

संसद में उपद्रव के बीच कार्यवाही अचानक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आरोपी इस दौरान बसपा सांसद मलूक नागर की सीट के पास बेहद पास कूदे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सांसद नागर और बाकी सांसदों ने आरोपी युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई भी की।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यूपी के बिजनौर से सांसद ने बताया- ऐसा लग रहा था कि किसी ने धुएं की पिटारी खोल दी हो।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह बोले- पहला ख्याल था कि हम बचेंगे कि नहीं...कहीं उसके पास हथियार न हों।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: भारतीय लाइसेंस पर इन देशों में कर सकते हैं ड्राइविंग, देखें लिस्ट

Find out More