कैसे नष्ट हुई थी सिंधु घाटी सभ्यता, आग के गोले के क्या है रहस्य

शिशुपाल कुमार

Dec 16, 2023

आग के गोले का रहस्य

सिंधू घाटी सभ्यता के नष्ट होने को लेकर कई थ्योरी है, लेकिन अब एक आग के गोले का रहस्य सामने आया है

Credit: pixabay

लूना से मेल्ट रॉक्स

केरल यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट के रिसर्चरों ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है, उन्हें गुजरात के कच्छ के पास लूना नाम की जगह से मेल्ट रॉक्स मिला है

Credit: pixabay

22 जनवरी को राममय

गिरा था उल्कापिंड

मेल्ट रॉक्स मतलब यह पिघला हुआ चट्टान होता जो उल्कापिंड का हिस्सा होता है, यानि कि लूना में कभी उल्कापिंड गिरा था

Credit: pixabay

6900 साल पहले गिरा उल्कापिंड

इन मेल्ट-रॉक की कॉर्बनडेटिंग से पता चलता है कि वो उल्कापिंड करीब 6,900 वर्ष पहले गिरा था

Credit: nasa

सिंधु घाटी सभ्यता

इसी समय सिंधु घाटी सभ्यता अपने चरम पर विकास कर रहा था

Credit: pixabay

क्या है सवाल

सवाल ये है कि जहां ये उल्कापिंड गिरा, उससे तो कहीं सिधु घाटी सभ्यता का विनाश तो नहीं हुआ था

Credit: pixabay

कितनी दूर

सिधु घाटी सभ्यता से 200 किलो मीटर दूर यह उल्कापिंड गिरा था

Credit: pixabay

क्या है साक्ष्य

वैज्ञानिक कहते हैं कि उल्कापिंड से वनस्पतियों और जानवरों के लुप्त होने का साक्ष्य है, लेकिन किसी सभ्यता को लेकर साक्ष्य नहीं है

Credit: pixabay

क्या है आशंका

सिंधु घाटी सभ्यता के नष्ट होने को लेकर जो सबसे मजबूत दावा है, वो है जलवायु परिवर्तन, जिसकी एक वजह उल्कापिंड भी हो सकता है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ram Mandir:अयोध्या राम मंदिर के करिए दर्शन, इन शहरों से रेलवे चला रहा है 1000 ट्रेनें

ऐसी और स्टोरीज देखें