Dec 16, 2023
सिंधू घाटी सभ्यता के नष्ट होने को लेकर कई थ्योरी है, लेकिन अब एक आग के गोले का रहस्य सामने आया है
Credit: pixabay
केरल यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट के रिसर्चरों ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है, उन्हें गुजरात के कच्छ के पास लूना नाम की जगह से मेल्ट रॉक्स मिला है
Credit: pixabay
मेल्ट रॉक्स मतलब यह पिघला हुआ चट्टान होता जो उल्कापिंड का हिस्सा होता है, यानि कि लूना में कभी उल्कापिंड गिरा था
Credit: pixabay
इन मेल्ट-रॉक की कॉर्बनडेटिंग से पता चलता है कि वो उल्कापिंड करीब 6,900 वर्ष पहले गिरा था
Credit: nasa
इसी समय सिंधु घाटी सभ्यता अपने चरम पर विकास कर रहा था
Credit: pixabay
सवाल ये है कि जहां ये उल्कापिंड गिरा, उससे तो कहीं सिधु घाटी सभ्यता का विनाश तो नहीं हुआ था
Credit: pixabay
सिधु घाटी सभ्यता से 200 किलो मीटर दूर यह उल्कापिंड गिरा था
Credit: pixabay
वैज्ञानिक कहते हैं कि उल्कापिंड से वनस्पतियों और जानवरों के लुप्त होने का साक्ष्य है, लेकिन किसी सभ्यता को लेकर साक्ष्य नहीं है
Credit: pixabay
सिंधु घाटी सभ्यता के नष्ट होने को लेकर जो सबसे मजबूत दावा है, वो है जलवायु परिवर्तन, जिसकी एक वजह उल्कापिंड भी हो सकता है
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स