Nov 27, 2022

कभी सोचा है, जो नमक खाते हैं...वो कैसे बनता है?

Medha Chawla

इस तरह होती है खेती की शुरुआत

नमक की खेती जिस जगह होती है, वे खेत सबसे पहले खाली छोड़े जाते हैं। फिर बरसात में वहां पानी भर जाता है।

Credit: -

खेत से निकाला जाता है बारिश का पानी

किसान इस पानी को जाकर वहां से निकालते हैं। आगे उस हिस्से को दो-चार दिनों तक सुखाया जाता है।

Credit: -

...तो इस तरह जमता है नमक

खेत के सूखने के बाद वहां किसान पानी भर के कुछ समय के लिए छोड़ देते हैं। लगभग महीने भर इन्हीं खेतों में धीमे-धीमे नमक जमने लगता है।

Credit: -

नमक के अच्छे से जमने का करते हैं इंतजार

फिर एक महीने बाद खेत सफेद दिखने लगता है। उन्हें संकेत मिलता है कि जमा हुआ नमक और टाइट हो रहा है। वे इसी का इंतजार करते हैं।

Credit: -

खेत में चलाया जाता है खंपारा

किसान अब खेत में खंपारा (कांटेनुमा लोहे की मैनुअल मशीन) चलाते हैं और फिर नमक को बाहर निकाला जाता है।

Credit: -

खेत से पहुंचता है रिफाइनरी

अब नमक खेत से फैक्ट्रियों या रिफाइनरी पहुंचाया जाता है, जहां कई चरणों में उसे खाने लायक बनाया जाता है।

Credit: -

क्रशिंग, थिकनिंग और ये सब होता है फैक्ट्री में

फैक्ट्री में नमक की क्रशिंग और थिकनिंग की जाती है। सूखने पर इसमें वहां आयोडीन मिलाया जाता है और फिर पैक कर मार्केट पहुंचाया जाता है।

Credit: -

Thanks For Reading!

Next: Delhi MCD Election 2022 में कूदे ओवैसी, फिर साबित होंगे वोटकटवा?