Nov 27, 2022
नमक की खेती जिस जगह होती है, वे खेत सबसे पहले खाली छोड़े जाते हैं। फिर बरसात में वहां पानी भर जाता है।
Credit: -
किसान इस पानी को जाकर वहां से निकालते हैं। आगे उस हिस्से को दो-चार दिनों तक सुखाया जाता है।
Credit: -
खेत के सूखने के बाद वहां किसान पानी भर के कुछ समय के लिए छोड़ देते हैं। लगभग महीने भर इन्हीं खेतों में धीमे-धीमे नमक जमने लगता है।
Credit: -
फिर एक महीने बाद खेत सफेद दिखने लगता है। उन्हें संकेत मिलता है कि जमा हुआ नमक और टाइट हो रहा है। वे इसी का इंतजार करते हैं।
Credit: -
किसान अब खेत में खंपारा (कांटेनुमा लोहे की मैनुअल मशीन) चलाते हैं और फिर नमक को बाहर निकाला जाता है।
Credit: -
अब नमक खेत से फैक्ट्रियों या रिफाइनरी पहुंचाया जाता है, जहां कई चरणों में उसे खाने लायक बनाया जाता है।
Credit: -
फैक्ट्री में नमक की क्रशिंग और थिकनिंग की जाती है। सूखने पर इसमें वहां आयोडीन मिलाया जाता है और फिर पैक कर मार्केट पहुंचाया जाता है।
Credit: -
Thanks For Reading!
Find out More