Sep 7, 2023

कांग्रेस अंदरखाने के लोग बताते थे कि वह तब उनकी बात नहीं काट सकते थे।

अभिषेक गुप्ता

सिंधिया से राहुल के रिश्ते बिगड़ने का यह था राज़, यूं बात हो गई थी ख़राब

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी दौर में राहुल गांधी के बहुत अच्छे दोस्त थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कांग्रेस नेतृत्व से अनबन के चलते उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

10 मार्च, 2020 को उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कांग्रेस बोली थी कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाला है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जरा भी देर न करते हुए सिंधिया 11 मार्च, 2020 को भाजपाई बन गए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सियासी गलियारों में उनके रिश्ते बिगड़ने के पीछे कई वजह बताई जाती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, सबसे प्रमुख कारण सिर्फ और सिर्फ "ईगो क्लैश" बताया जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हुआ यूं कि गांधी ने चुनाव हारने के बाद मोबाइल नंबर बदल लिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चूंकि, नया नंबर सिंधिया के पास नहीं था, लिहाजा वह स्टाफ को फोन करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लोग कहते हैं कि वह ऐसा करने में खुद को बड़ा अपमानित महसूस करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी दोस्ती ऐसी थी। वह उन पर अधिकार रखते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे काम करता है काउंटर-ड्रोन सिस्टम? जो कर रहा दिल्ली की 'रखवाली'

ऐसी और स्टोरीज देखें