May 19, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद रावलपिंडी का नाम प्रमुख रूप से उभरा है। आइए इसके बारे में थोड़ा जानते हैं।
Credit: Wikimedia
नई दिल्ली, भारत से रावलपिंडी, पाकिस्तान तक की कुल ड्राइविंग दूरी 491 मील या 790 किलोमीटर है।
Credit: Wikimedia
नई दिल्ली, भारत से रावलपिंडी, पाकिस्तान तक कुल सीधी उड़ान दूरी 422 मील है। यह 679 किलोमीटर या 367 समुद्री मील के बराबर है।
Credit: Wikimedia
यानि आपकी यात्रा भारत के नई दिल्ली से शुरू होगी और पाकिस्तान के रावलपिंडी में समाप्त होगी।
Credit: Wikimedia
रावलपिंडी का नाम मेवाड़ के राजा बप्पा रावल के नाम पर रखा गया था।
Credit: Wikimedia
उन्होंने इसे आठवीं सदी में बसाया था। बप्पा रावल, एक वीर योद्धा थे, जिन्होंने मेवाड़ के गुहिल वंश की स्थापना की थी।
Credit: Wikimedia
उन्होंने अरबों को उस इलाके से खदेड़ दिया था, रावलपिंडी में उनकी एक फौजी चौकी थी, जिसने नाम पर बाद में पूरा शहर बस गया।
Credit: Wikimedia
उन्होंने उस जमाने में युद्ध जीतते हुए अफगानिस्तान, ईरान, इराक तक क्षेत्र का विस्तार किया था।
Credit: Wikimedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स