Nov 5, 2023

कैसे होता है प्यार? जानिए इसमें ब्रेन कैसे करता है 'खेल'

Ramanuj Singh

​​प्यार के दौरान शरीर इमरजेंसी की अवस्था में पहुंच जाता है​

विज्ञान के मुताबिक प्यार के दौरान हमारा शरीर इमरजेंसी की अवस्था में पहुंच जाता है।

Credit: freepik

एक और वंदे भारत

​दिमाग न्यूरो ट्रांसमीटर ऑन कर देता है​

हमारा दिमाग न्यूरो ट्रांसमीटर को ऑन कर देता है, हमारी इंद्रियां चौकन्नी हो जाती हैं।

Credit: freepik

जजबातों की दिवाली होने लगती है

ऐसा महसूस होने लगता है कि जजबातों की दिवाली चल रही हो।

Credit: freepik

​​खून में एड्रीनिल भर जाता है​

प्यार के पहले फेज हमारे खून में एड्रीनिल भर जाता है।

Credit: freepik

यह हार्मोन तनाव में भी एक्टिव होता है

यह वही हार्मोन है जब तनाव के समय भी सक्रिय होता है।

Credit: freepik

​​एड्रीनिल हार्मोन की वजह से मन में लड्डू फूटने लगते हैं​

इसी एड्रीनिल की वजह पेट में गुदगुदी होती है, मन अंदर ही अंदर खुशी से झूम उठता है।

Credit: freepik

आंखों की पुतलियां और धड़कन बढ़ जाती हैं

आंखों की पुतलियां बड़ी हो जाती हैं। हमारी धड़कन बढ़ जाती है

Credit: freepik

​​ऑक्सीटोसीन मात्रा बढ़ने से एक-दूसरे पर भरोसा होने लगता है​

जब दिमाग में ऑक्सीटोसीन मात्रा बढ़ती है तो सामने वाले पर भरोसा करते हैं।

Credit: freepik

एक-दूसरे के छूने से ​ऑक्सीटोसीन हार्मोन एक्टिव होता है​

प्यार में एक दूसरे को छूने के ऑक्सीटोसीन हार्मोन एक दूसरे को छूने से एक्टिवेट होता है।

Credit: freepik

प्यार की शुरुआत में सेरिटोनिन बढ़ता-घटता है

प्यार के शुरुआती दिनों में सेरिटोनिन हार्मोन की मात्रा बढ़ती घटती रहती है।

Credit: freepik

प्यार में ​डोपामीन और सेरिटोनिन भी बढ़ता है​

डोपामीन और सेरिटोनिन दोनों खुशी देने वाले हार्मोन हैं। इसलिए जैसे-जैसे नजदीकियां बढ़ती हैं प्यार बढ़ता रहता है।

Credit: freepik

जुदाई में ​डोपामीन और सेरिटोनिन घटता है​

जुदाई के दौरान डोपामीन और सेरिटोनिन हार्मोन घट जाता है, इसलिए अपने प्यार को मिस करते रहते हैं।

Credit: freepik

प्यार में दिमाग का कामुकता वाला हिस्सा एक्टिव रहता है

रिसर्च से पता चलता है कि प्यार के दौरान वो हिस्सा एक्टिव हो जाता है जो कामुकता के लिए जिम्मेदार है।

Credit: freepik

इसलिए हुआ प्यार हार्मोन्स का निर्माण

कुदरत इन हार्मोन्स को इसलिए रचा ताकि हम एक पार्टनर पर ध्यान केंद्रित कर सकें। सृष्टि को आगे बढ़ाएं।

Credit: freepik

Thanks For Reading!

Next: IAS-IPS की ये हैं सबसे बड़ी पोस्ट, इतने साल में होते हैं प्रमोट