Jul 23, 2023

कभी साधु बन कर रहे चंद्रशेखर आजाद, फिर कैसे खाने लगे थे अंडा?

अभिषेक गुप्ता

चंद्रशेखर आजाद आज भले ही हमारे बीच न हों मगर वह हमेशा अमर रहेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने युवाओं का दल संगठित कर उसका नेतृत्व किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले चंद्रशेखर आजाद असल में तिवारी थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सबसे खास बात यह है कि वह अपना भेष बदलने में बहुत माहिर माने जाते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रामप्रसाद बिस्मिल ने कभी उन्हें साधुओं के मठ में शिष्य बनाकर भेजा था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह इसके बाद आगे कुछ वक्त जंगल में आदिवासियों के बीच साधु बनकर रहे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आजाद, भगत सिंह के बहुत अच्छे दोस्त थे। उन्हीं के चलते वह अंडा खाने लगे थे।

Credit: iStock

वह शाकाहारी थे, पर सिंह उनसे कहते थे- वैज्ञानिकों ने इसे फल जैसा बताया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह तर्क भगत का था, जिस पर आजाद से भगवानदास माहौर का मजाक होता था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वो सड़क जहां होता है दुनिया का 'THE END', भूलकर न रखना कदम

ऐसी और स्टोरीज देखें