Jun 30, 2023
संगम नगरी प्रयागराज के लूकरगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर आवास बने।
Credit: Twitter
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमजोर आय वर्ग के 76 लोगों को आवासों की चाबी वितरित की।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण माफिया से छुड़ाई गई भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाएं।
सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरीबों को उनके आशियाने की चाबी सौंपें।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी रहकर उनको आवास उपलब्ध करा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी रहती थीं।
सीएम योगी ने योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की, छोटे बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट के पैकेट दिए।
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में डबल स्पीड के साथ विकास कर रही है।
चाबी वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों का निरीक्षण किया।
सीएम योगी ने माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बने कॉलोनी के मैदान में वृक्षारोपण भी किया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स