Nov 24, 2022
जब स्मृति से उनके धर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं ईरानी नामक एक उपनाम के साथ गर्व से हिंदू हूं।
Credit: Times Now Digital
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने टाइम्स नाउ समिट 2022 में कहा कि मैं गर्व से हिंदू हूं।
Credit: Times Now Digital
स्मृति मल्होत्रा ने पारसी व्यक्ति जुबिन ईरानी से शादी की उसके बाद उनके उपनाम में ईरानी जुड़ गया।
Credit: BCCL
स्मृति ईरानी ने कि अगर मुझ से कहा जाता तो भी मैं 'धर्म परिवर्तन' नहीं करती।
Credit: BCCL
जुबिन ईरानी से शादी से शादी के बाद भी स्मृति ईरानी अपना धर्म नहीं बदला।
Credit: BCCL
जब स्मृति ईरानी से पूछा गया कि 'आप हिंदू हैं कि पारसी', ईरानी ने कहा कि देखिए पारसी धर्म में धर्मांतरण नहीं होता।
Credit: BCCL
स्मृति ईरानी ने कहा कि धर्मांतरण होता तो भी, तो मैं धर्म परिवर्तन नहीं करती। और मैंने धर्मांतरण नहीं किया होता।
Credit: BCCL
स्मृति ईरानी के इस जवाब से टाइम्स नाउ समिट 2022 में मौजूद श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं।
Credit: Times Now Digital
ईरानी ने कहा कि 2009 में केरल हाई कोर्ट ने 'लव जिहाद' शब्द को स्वीकार किया और दर्ज किया कि लड़कियों को टारगेट किया गया।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More