Nov 24, 2022

स्मृति ईरानी हिंदू हैं या पारसी? टाइम्स नाउ समिट में दिया ये जवाब

Ramanuj Singh

उनके धर्म के बारे में पूछा गया तो स्मृति ईरानी ने कही ये बात

जब स्मृति से उनके धर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं ईरानी नामक एक उपनाम के साथ गर्व से हिंदू हूं।

Credit: Times Now Digital

मैं गर्व से हिंदू हूं

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने टाइम्स नाउ समिट 2022 में कहा कि मैं गर्व से हिंदू हूं।

Credit: Times Now Digital

स्मृति ईरानी ने पारसी से की शादी

स्मृति मल्होत्रा ने पारसी व्यक्ति जुबिन ईरानी से शादी की उसके बाद उनके उपनाम में ईरानी जुड़ गया।

Credit: BCCL

कहने पर भी मैं धर्म परिवर्तन नहीं करती

स्मृति ईरानी ने कि अगर मुझ से कहा जाता तो भी मैं 'धर्म परिवर्तन' नहीं करती।

Credit: BCCL

स्मृति ईरानी ने अपना धर्म नहीं बदला

जुबिन ईरानी से शादी से शादी के बाद भी स्मृति ईरानी अपना धर्म नहीं बदला।

Credit: BCCL

'पारसी धर्म में धर्मांतरण नहीं होता'

जब स्मृति ईरानी से पूछा गया कि 'आप हिंदू हैं कि पारसी', ईरानी ने कहा कि देखिए पारसी धर्म में धर्मांतरण नहीं होता।

Credit: BCCL

'धर्मांतरण होता तो भी मैं नहीं करती'

स्मृति ईरानी ने कहा कि धर्मांतरण होता तो भी, तो मैं धर्म परिवर्तन नहीं करती। और मैंने धर्मांतरण नहीं किया होता।

Credit: BCCL

स्मृति ईरानी के जवाब पर गूंजी तालियां

स्मृति ईरानी के इस जवाब से टाइम्स नाउ समिट 2022 में मौजूद श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं।

Credit: Times Now Digital

'लव जिहाद' शब्द को केरल हाई कोर्ट ने स्वीकारा है

ईरानी ने कहा कि 2009 में केरल हाई कोर्ट ने 'लव जिहाद' शब्द को स्वीकार किया और दर्ज किया कि लड़कियों को टारगेट किया गया।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: आपके जीवन में होंगे चमत्कार, फॉलो करें स्वामी विवेकानंद के ये 9 विचार