हिमालय का ज्ञानगंज जहां किसी की मृत्यु नहीं होती!
शिशुपाल कुमार
Aug 6, 2023
इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य आज भी मौजूद है जो इंसान को हैरान करते हैं
Credit: Pixabay
ऐसे ही एक रहस्य का नाम है ज्ञानगंज, यहां किसी की मृत्यु नहीं होती है
Credit: Pixabay
इस गुप्त जगह को शांग्री-ला, शंभाला और सिद्धआश्रम के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: Pixabay
ज्ञानगंज तिब्बत में कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के निकट स्थित है
Credit: Pixabay
तिब्बत में स्थिति ज्ञानगंज मठ में केवल सिद्ध महात्माओं को स्थान मिलता है।
Credit: Pixabay
इस जगह के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां हर किसी का भाग्य पहले से ही निश्चित होता है
Credit: Pixabay
बौद्धों का मानना है कि शम्बाला दुनिया की गुप्त आध्यात्मिक शिक्षाओं की रक्षा करती है
Credit: Pixabay
इसे आजतक सीधे कोई तलाश नहीं सका है, चीनी सेना ने काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें हार ही मिली
Credit: wikipedia
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस जगह पर एक आश्रम है, जिसका निर्माण विश्वकर्मा जी ने की है
Credit: wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गोली की रफ्तार से तो चलती भी नहीं, फिर क्यों कहते हैं इसे बुलेट ट्रेन
ऐसी और स्टोरीज देखें