Dec 31, 2022

नए साल पर दें कुछ इस तरह से अलग अंदाज में बधाई

किशोर जोशी

सभी को करें कुछ इस तरह विश

नए वर्ष में नई पहल हो कठिन जिंदगी और सरल हो, नए वर्ष का उगता सूरज सबके लिए सुनहरा पल हो

Credit: iStock

नववर्ष का मधुर आगमन

बीते वर्ष की यादों के संग, आनेवाले कल के सपनों के संग हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन , वर्ष 2023 भी रंगो से सजा रहे आपका पूरा जीवन

Credit: iStock

हर मुराद हो पूरी

इस नए साल में आपकी हर मुराद, पूरी हो और भगवान आपका दामनढेर सारी खुशियों से भर दे, इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो

Credit: iStock

बेहतर कल की उम्मीद

उत्साह बीते कल से सीखो, आज के लिए जिओ और आने वाले कल से आशा रखो

Credit: iStock

नववर्ष की बधाई

नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे, कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई ।

Credit: iStock

मुबारक हो नववर्ष

नया सवेरा आया नई किरण के साथ, नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथआपको नया साल 2023 मुबारक हो,मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।

Credit: iStock

हैप्पी न्यू ईयर 2023

जो साल गुजर गया गमों में, उसको गुजर जाने दोये साल खुशियों का होगा, इसको उभरने दो।

Credit: iStock

Happy New Year

स्वर्णिम बने भविष्य आपका,जीवन हो सुगम-सफलएक नया संकल्प लेकर आपका, हैप्पी न्यू इयर

Credit: iStock

हैप्पी न्यू ईयर 2023

बस खुशियां ही खुशियां लाये, मिट जाये सब मन के अँधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: न्यू ईयर का जश्न मनाने मनाली, शिमला में उमड़े लोग, लेकिन पुलिस ने ये दी हिदायत