Aug 4, 2023

इस मुस्लिम कौम को हज की नहीं है इजाजत

शिशुपाल कुमार

इस्लाम में हज का बड़ा महत्व है, कहा जाता है कि मुसलमान को एक बार हज जरूर करना चाहिए

Credit: pixabay

मक्का में काबा को इस्लाम में सबसे पवित्र स्थल माना जाता है, जहां मुस्लिम हज करने जाते हैं

Credit: pixabay

इस्लाम में हज 5वां स्तंभ है, लेकिन इस्लाम मानने वाले के एक हिस्से को हज की इजाजत नहीं है

Credit: wikipedia

मुस्लिमों का एक हिस्सा है, अहमदिया समुदाय, इस समुदाय को हज करने की इजाजत नहीं है

Credit: alislaminternational

​अहमदिया मुसलमानों की जो मान्यता है, उस वजह से दूसरे मुसलमान अहमदिया को मुसलमान नहीं मानते

Credit: alislaminternational

इस समुदाय की स्थापना भारl में हुई थी, आज यह समुदाय दुनिया के कई हिस्सों में बसा है

Credit: alislaminternational

इस्लाम को मानने वाले मोहम्मद को ही आखिरी पैगंबर मानते रहे, लेकिन अहमदिया ऐसा नहीं मानते

Credit: alislaminternational

यही कारण है बाकी मुस्लिम अहमदिया से नफरत करते हैं, सऊदी ने इनके लिए हज पर बैन लगा रखा है

Credit: pixabay

अगर वे हज करने के लिए मक्का पहुंचते हैं तो उनके गिरफ़्तार होने का खतरा रहता है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​समुद्र में अचानक रोकना पड़ जाए जहाज, तो कैसे लगेगा इमरजेंसी ब्रेक?​

ऐसी और स्टोरीज देखें