Dec 8, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक 182 सीटों के रुझानों में 157 सीटों पर बीजेपी, 16 सीटों पर कांग्रेस और आठ सीटों पर आप आगे हैं।
Credit: facebook
गुजरात में इस बार कई करोड़पति चुनावी मैदान पर उतरे हैं। इनमें कई कैंडिडेट्स की संपत्ति 100 करोड़ रुपए से लेकर 500 करोड़ रुपए तक है।
Credit: facebook
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में माणसा सीट से बीजेपी के जयंतीभाई सोमाभाई पटेल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।
Credit: facebook
जयंतीभाई पटेल के पास 662 करोड़ रुपए की आय है। उनके पास 92 लाख रुपए के जेवरात हैं। वहीं, उनकी वाइफ के पास 1.2 करोड़ रुपए के आभूषण हैं। उनकी अचल संपत्ति लगभग 594 करोड़ रुपए है।
Credit: facebook
सिद्धपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत की संपत्ति 447 करोड़ रुपए है।
Credit: facebook
राजकोट दक्षिण से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश भाई तिलारा के पास 175 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Credit: facebook
राजकोट पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु के पास 162 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Credit: facebook
द्वारका विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार पबुभा माणेक के पास 115 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
Credit: facebook
पबुभा माणेक के पास 1 करोड़ से अधिक की देनदारी भी है।
Credit: facebook
Thanks For Reading!
Find out More