मिसाल: इस परिवार में 81 मेंबर,60 लोग करेंगे अनोखा काम

Dec 1, 2022

प्रशांत श्रीवास्तव

81 लोगों का है संयुक्त परिवार

सोलंकी परिवार सूरत में रहता हैं, और परिवार की पुरानी पीढ़ी 1985 में सूरत में आकर बसी थी।

Credit: AAI

60 सदस्य डालेंगे एक साथ वोट

रिपोर्ट के अनुसार 81 लोगों के परिवार में 60 लोग ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए पात्र हैं।

Credit: TOI

ऐसे बांट रखे हैं काम

ज्यादातर सदस्य संयुक्त परिवार में रहते हैं और उन्होंने आपस में जिम्मेदारियां बांटी हुई हैं।

Credit: Pixabay

महिलाएं भी आगे

पहले चरण की 89 सीटों पर हो रही वोटिंग में महिलाएं भी जमकर भागीदारी कर रही हैं।

Credit: ANI

100 साल की है कामुबेन लालाभाई पटेल

गुजरात में पहले चरण के चुनाव में 100 साल की कामुबेन लालाभाई पटेल ने उमरगाम में वोट डाला

Credit: ANI

मुमताज पटेल ने भी डाला वोट

कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भी वोट डाला है।

Credit: ANI

रविंद्र जडेजा की पत्नी ने डाला वोट

गुजरात चुनाव के पहले चरण क्रिकेट रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवावा जडेजा भी चुनावी मैदान में हैं।

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gujarat Polls: पहले फेज में वोट डालने पहुंचे दिग्गज चेहरे

ऐसी और स्टोरीज देखें