Dec 1, 2022
प्रशांत श्रीवास्तवसोलंकी परिवार सूरत में रहता हैं, और परिवार की पुरानी पीढ़ी 1985 में सूरत में आकर बसी थी।
Credit: AAI
रिपोर्ट के अनुसार 81 लोगों के परिवार में 60 लोग ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए पात्र हैं।
Credit: TOI
ज्यादातर सदस्य संयुक्त परिवार में रहते हैं और उन्होंने आपस में जिम्मेदारियां बांटी हुई हैं।
Credit: Pixabay
पहले चरण की 89 सीटों पर हो रही वोटिंग में महिलाएं भी जमकर भागीदारी कर रही हैं।
Credit: ANI
गुजरात में पहले चरण के चुनाव में 100 साल की कामुबेन लालाभाई पटेल ने उमरगाम में वोट डाला
Credit: ANI
कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भी वोट डाला है।
Credit: ANI
गुजरात चुनाव के पहले चरण क्रिकेट रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवावा जडेजा भी चुनावी मैदान में हैं।
Credit: ANI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स