​गंगा के पानी का वो राज, जिससे तमाम लोग हैं अंजान​

Ravi Vaish

Aug 2, 2023

​गंगा को लेकर भारी आस्था​

भारत में गंगा को लेकर लोगों की भारी आस्था और विश्वास है और गंगाजल को बेहद पवित्र माना जाता है

Credit: Facebook

​गंगाजल पीने के फायदे​

धर्मशास्त्रों के अंदर गंगाजल पीने के फायदों के बारे मे बताया गया है, बताते हैं कि गंगाजल पीने से इंसान का शरीर निरोग बना रहता है।

Credit: Facebook

​पाचक शक्ति को बढ़ाता है​

प्राचीन ग्रंथों के अंदर गंगाजल पीने के फायदे बताते हुए लिखा गया है कि यह पाचक शक्ति को बढ़ाता है। ‌‌‌

Credit: Facebook

​बोतल या कैन में रखते हैं​

हमारे सभी धार्मिक क्रिया कलापों में गंगाजल का उपयोग किया जाता है और इसे लोग बोतल या कैन में रखते हैं

Credit: Facebook

​यह पानी कभी खराब क्यों नहीं होता​

इतने समय तक बोतल में बंद रहने के बाद भी यह पानी कभी खराब क्यों नहीं होता

Credit: Facebook

​जड़ी बूटियों के कारण​

जिस स्थान से गंगा नदी का उद्गम हुआ है वह स्थान हिमालय पर्वत पर है जहाँ पर कई प्रकार की जीवनदायी जड़ीबूटियाँ खनिज लवण पाए जाते हैं, जिससे ये खराब नहीं होता

Credit: Facebook

​सल्फर की मात्रा​

गंगाजल में सल्फर अधिक मात्रा में उपलब्ध है जिस कारण से गंगा जल में किसी दूषित जीव की उत्पत्ति नहीं हो पाती इसी कारण से भी यह साफ रहता है

Credit: Facebook

Ganga Saptami

​‌‌‌बैक्टीरिया​

गंगा नदी के पानी के अंदर बैट्रिया फोस नामक एक ‌‌‌बैक्टीरिया पाया जाता है, जो जल के अंदर पैदा होने वाले अवांछनीय पदार्थों को खाता रहता है

Credit: Facebook

​गंगा के जल से कभी बदबू भी नहीं आती​

गंगा के जल में एक ऐसा वायरस भी पाया जाता है जो गंगाजल में मौजूद सभी अशुद्धियों को समाप्त कर देता है, यही कारण है कि गंगा के जल से कभी बदबू भी नहीं आती है

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मंगल पर क्या इंसानी बस्ती संभव है

ऐसी और स्टोरीज देखें