Oct 20, 2023
किस रॉकेट से उड़ान भरेगा गगनयान? उस HLVM3 के बारे में जानिए
Ayush Sinha
गगनयान मिशन के लिए जिस रॉकेट का इस्तेमाल होगा, वो एक ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल (HLVM3) है।
Credit: ISRO
इस रॉकेट HLVM3 के अगली तीन मानवरहित उड़ानों के दौरान 20 से ज्यादा प्रमुख टेस्ट किए जाएंगे।
Credit: ISRO
इंडियन एयरफोर्स के पायलटों को HLVM3 के जरिए ही एस्ट्रोनॉट बनाकर अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
Credit: ISRO
पहली टेस्ट फ्लाइट 21 अक्टूबर 2023 को होगी। गगनयान मिशन की फाइनल लॉन्चिंग 2025 में होगी।
Credit: ISRO
HLVM3 ऑर्बिटल मॉड्यूल को 400KM की इच्छित निचली पृथ्वी कक्षा में लॉन्च करने में सक्षम होगा।
Credit: ISRO
LVM3 विश्वसनीय भारी लिफ्ट लांचर, गगनयान मिशन के लिए लॉन्च वाहन के रूप में जाना जाता है।
Credit: ISRO
HLVM3 में क्रू एस्केप सिस्टम (CES) शामिल है, ठोस मोटर्स के एक सेट द्वारा संचालित होता है।
Credit: ISRO
सुनिश्चित करता है आपात स्थिति में क्रू मॉड्यूल को चालक दल के साथ सुरक्षित दूरी पर ले जाए।
Credit: ISRO
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गगनयान के उड़ने से समुद्र में उतरने तक, जानें ISRO का पूरा प्लान
ऐसी और स्टोरीज देखें