Jul 1, 2024

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर...इस रूट पर होने जा रही है शुरू

Ravi Vaish

​लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत​

लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत को लेकर रेलवे के साथ-साथ यात्री भी काफी उत्साहित रहते हैं

Credit: social-media_canva

​वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रैक पर दौड़ने की संभावना ​

रेल मंत्रालय के मुताबिक इस साल के अंत तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रैक पर दौड़ने की संभावना जताई जा रही है

Credit: social-media_canva

​शुरूआत में दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन​

बताते हैं कि शुरूआत में दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जाएंगी फिर आगे और विस्तार होगा

Credit: social-media_canva

​राजधानी एक्सप्रेस की जगह

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें धीरे-धीरे देश में स्लीपर ट्रेनों की प्रमुख और राजधानी एक्सप्रेस की जगह लेगी

Credit: social-media_canva

​ट्रेन में 16 कोच होंगे

इस ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिनमें 10 कोच थर्ड एसी, 4 कोच सेकेंड एसी, और एक कोच फर्स्ट एसी का होगा

Credit: social-media_canva

​सेंसर-आधारित लाइटिंग​

वंदे भारत स्लीपर में आधुनिक सुविधाओं में सेंसर-आधारित लाइटिंग, ऑटोमैटिक दरवाजे होंगे

Credit: social-media_canva

​हर कोच में छोटी पेंट्री ​

हर कोच में छोटी पेंट्री शामिल होंगी साथ ही आरामदायक बंक बेड और गंध नियंत्रण प्रणाली वाले बाथरूम भी होंगे

Credit: social-media_canva

​किस रूट पर चलेगी?

वंदे भारत स्लीपर सेवा किस रूट पर चलेगी ये साफ नहीं है पर माना जा रहा है कि ये दिल्ली-मुंबई रूट पर चल सकती है

Credit: social-media_canva

​दिल्ली-मुंबई रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक ​

गौर हो कि दिल्ली-मुंबई रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रेनें अक्सर भरी मिलती हैं

Credit: social-media_canva

​सिकंदराबाद और पुणे के बीच?​

वहीं ये भी कहा जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर सिकंदराबाद और पुणे के बीच चलेगी

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मानसून के दौरान भारत के इस राज्य में गिरती है सबसे ज्यादा बिजली, नाम जान चौंक जायेंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें