हीरे की खान... खुद की एयरलाइंस पर अव्वल दर्जे का 'कंजूस' था 'भारत का पहला अरबपति'
Ravi Vaish
Sep 17, 2023
यूं तो भारत में एक से बढ़कर एक अरबपति हैं जिनका दुनिया में डंका बज रहा है
Credit: Twitter
लेकिन आज यहां बात भारत के पहले अमीर अरबपति की जिसके पास बेशुमार दौलत थी
Credit: Facebook
ये शख्स हैदराबाद के निजाम थे, जिनका नाम मीर उस्मान अली खान था
Credit: Facebook
इनके पास खुद की मुद्रा से लेकर हीरे के खदान और 50 से ज्यादा रोल्स रॉयस कारों का कलेक्शन था
Credit: Facebook
मीर उस्मान अली खान ने 1000 करोड़ रुपये के हीरे को पेपरवेट के रूप में इस्तेमाल किया था
Credit: Facebook
निजाम के लिए आय का सबसे बड़ा स्रोत गोलकोंडा की खदानें थीं, जिनके वे मालिक थे
Credit: Facebook
उनके पास अपनी एयरलाइन और हीरे-सोने और नीलम-पुखराज जैसे बहुमूल्य रत्नों की खान थी
Credit: Facebook
निजाम बहुत कंजूस थे, वह अक्सर गंदे कपड़े और फटे हुए जूते पहना करते थे
Credit: Facebook
उन्होंने 35 सालों तक अपनी टोपी नहीं बदली थी, जबकि उसमें फफूंद लग गई थी
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 'गोली की रफ्तार' वाली हुई दिल्ली मेट्रो, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश
ऐसी और स्टोरीज देखें