आ गया वंदे भारत का 'छोटा भाई', सामने आई वंदे साधारण ट्रेन की पहली फोटो
शिशुपाल कुमार
Sep 11, 2023
वंदे भारत की तर्ज भारतीय रेलवे जल्द ही गरीब तबके लिए वंदे साधारण ट्रेन लाने वाली है
Credit: twitter
इस वंदे साधारण ट्रेन की पहली तस्वीर सामने आ गई है, इसका निर्माण कार्य अभी जारी है
Credit: twitter
फोटो में वंदे साधारण ट्रेन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह वंदे भारत का छोटा भाई हो
Credit: twitter
यह एक नॉन एसी ट्रेन होगी हालांकि इसकी स्पीड वंदे भारत जैसी होगी
Credit: twitter
वंदे साधारण एक्सप्रेस में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह कुछ सुविधाएं दी जाएंगी
Credit: twitter
नई वंदे साधरण ट्रेन के इंजनों का निर्माण चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में किया जा रहा है
Credit: CLW
वंदे साधारण ट्रेन के डिब्बे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाए जाएंगे
Credit: twitter
रिपोर्टों में कहा गया है कि नई ट्रेन का प्रोटोटाइप साल के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है
Credit: twitter
इसका मकसद आम जनता की ट्रेन यात्रा को कम खर्चीला बनाना है
Credit: twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सिर्फ धरती पर ही नहीं अंतरिक्ष में भी है एक बरमूडा ट्रायंगल
ऐसी और स्टोरीज देखें