Oct 4, 2023

काफी लग्जरी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पहली फोटो में दिखी झलक

शिशुपाल कुमार

वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद अब सरकार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लाने जा रही है

Credit: AshwiniVaishnaw

अभी जो वंदे भारत ट्रेन चल रही है वो चेयर कार है, जो लंबा दूरी के लिए नहीं है

Credit: AshwiniVaishnaw

इसलिए सरकार अब लंबी दूरी के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन ला रही है

Credit: AshwiniVaishnaw

इस ट्रेन की पहली फोटो अब सामने आ गई है, इस फोटो में ट्रेन काफी लग्जरी दिख रही है

Credit: AshwiniVaishnaw

यह अंदर से काफी लग्जरी लग रहा है, जो एक शानदार होटल के कमरे जैसा दिख रहा है

Credit: AshwiniVaishnaw

स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को इसी वित्त वर्ष में लॉन्च करने का प्लान हैं

Credit: AshwiniVaishnaw

इसके लिए कोच बनकर तैयार कर दिया गया है और अब आगे का कार्य पूरा किया जा रहा है

Credit: AshwiniVaishnaw

वंदे भारत के स्लीपर वर्जन में 857 बर्थ होंगे, जिसमें 823 बर्थ यात्रियों के लिए होंगे

Credit: AshwiniVaishnaw

बाकी 34 सीटें वर्ष स्टाफ के लिए रिजर्व होंगे. सभी ट्रेन में पेंट्री की भी सुविधा होगी

Credit: AshwiniVaishnaw

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांद-सूरज छोड़िए गगनयान के अंतरिक्षयात्रियों को देखिए, कठिन ट्रेनिंग से मिशन फतह की तैयारी

ऐसी और स्टोरीज देखें