Nov 6, 2023
दिवाली-छठ पर घर जाना है तो इन ट्रेनों में तुरंत बुक करवा लें टिकट
Pranjul Srivastavaधनतेरस, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों पर घर पहुंचने वालों की भीड़ बढ़ गई है।
रेगुलर ट्रेनों में टिकट खत्म हो गए हैं। ऐसे में रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों चला रहा है।
Breaking Today रेलवे की ओर से कुल 283 पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है।
बिहार के लिए पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी।
नई दिल्ली से पटना के लिए 02246 गाड़ी 10, 11, 14,15,16 और 17 नवंबर को छह फेरे लगाएगी।
पटना से नई दिल्ली के लिए 02245 गाड़ी 11, 12, 15, 16,17 और 18 नवंबर को छह फेरे लगाएगी।
प्रयागराज से गाड़ी 04145 आनंद विहार के लिए 9, 14, 17, 21 और 23 नवंबर को पांच फेरे लगाएगी।
आनंद विहार से 04146 गाड़ी प्रयागराज के लिए 10, 15, 18, 22 व 24 नवंबर तक पांच फेरे लगाएगी।
Thanks For Reading!
Next: धरती के 'स्वर्ग' पर इस दिन दौड़ेगी 'वंदे भारत'
Find out More