Nov 6, 2023

दिवाली-छठ पर घर जाना है तो इन ट्रेनों में तुरंत बुक करवा लें टिकट

Pranjul Srivastava

धनतेरस, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों पर घर पहुंचने वालों की भीड़ बढ़ गई है।

Credit: Freepik/Twitter

रेगुलर ट्रेनों में टिकट खत्म हो गए हैं। ऐसे में रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों चला रहा है।

Credit: Freepik/Twitter

Breaking Today

रेलवे की ओर से कुल 283 पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है।

Credit: Freepik/Twitter

बिहार के लिए पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी।

Credit: Freepik/Twitter

नई दिल्ली से पटना के लिए 02246 गाड़ी 10, 11, 14,15,16 और 17 नवंबर को छह फेरे लगाएगी।

Credit: Freepik/Twitter

पटना से नई दिल्ली के लिए 02245 गाड़ी 11, 12, 15, 16,17 और 18 नवंबर को छह फेरे लगाएगी।

Credit: Freepik/Twitter

प्रयागराज से गाड़ी 04145 आनंद विहार के लिए 9, 14, 17, 21 और 23 नवंबर को पांच फेरे लगाएगी।

Credit: Freepik/Twitter

आनंद विहार से 04146 गाड़ी प्रयागराज के लिए 10, 15, 18, 22 व 24 नवंबर तक पांच फेरे लगाएगी।

Credit: Freepik/Twitter

Thanks For Reading!

Next: धरती के 'स्वर्ग' पर इस दिन दौड़ेगी 'वंदे भारत'