Aug 22, 2024

भारत की शान है ये रेलवे स्टेशन...खूबसूरती देखने दुनियाभर से आते हैं लोग

Amit Mandal

CSMT की खूबसूरती बेमिसाल

इस रेलवे स्टेशन का नाम है छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यानी सीएसएमटी (CSMT) और यह मुंबई में है। इसकी खूबसूरती बेमिसाल है।

Credit: PTI/Wikimedia

171 साल पुराना

यह रेलवे स्टेशन 171 साल पुराना है। इतना पुराना होने के बावजूद यह शान से खड़ा है और दुनियाभर के लोगों को हैरत में डालता है और इसे देखने भारी संख्या में सैलानी आते हैं।

Credit: PTI/Wikimedia

दूसरी सबसे अधिक फोटो खींची गई इमारत

सीएसएमटी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड यह भी है कि यह ताज महल के बाद भारत में दूसरी सबसे अधिक फोटो खींची गई इमारत है।

Credit: PTI/Wikimedia

​इसे देखने भारी संख्या में आते हैं सैलानी​

इसे देखने भारी संख्या में सैलानी आते हैं। इसकी वास्तुकला और सुंदरता हर किसी को हैरान करती है।

Credit: PTI/Wikimedia

फ्रेडरिक स्टीवंस ने किया डिजाइन

वास्तुकार फ्रेडरिक स्टीवंस द्वारा डिजाइन किया गया स्टेशन अपनी आकर्षक वास्तुकला से लोगों को लुभाता है और इसे दुनिया भर के लोग देखते हैं।

Credit: PTI/Wikimedia

बोरी बंदर स्टेशन था नाम

पहले इस रेलवे स्टेशन का नाम बोरी बंदर था जो मुंबई के एक इलाके के नाम पर रखा गया था।

Credit: PTI/Wikimedia

महारानी विक्टोरिया के सम्मान में रखा नाम

1878 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के सम्मान में इसका पुनर्निर्माण किया गया और इसका नाम बदलकर विक्टोरिया टर्मिनस कर दिया गया।

Credit: PTI/Wikimedia

1996 में बदला नाम

1996 में स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया। 2017 में नाम को अपडेट करके छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया।

Credit: PTI/Wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीय सेना ने इन पांच युद्धों में दुश्मनों को चटाई धूल

ऐसी और स्टोरीज देखें