Nov 30, 2023

ऐसा होगा इंडिया का इलेक्ट्रिक हाईवे, सिर्फ 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर

Ramanuj Singh

​​इलेक्ट्रिक हाईवे को लेकर गडकरी ने किया बड़ा ऐलान​

नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि दो घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंच जाएंगे।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

30 प्रतिशत सस्ती होगी यात्रा

इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों का किराया भी डीजल वाहन से 30% सस्ता होगा।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

इ​लेक्ट्रिक केबल पर चलेंगी बसें​

नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक केबल पर तीन बसें जोड़कर ट्रेन जैसी चलेंगी।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

होंगी बिजनेस क्लास की सीटें

इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में बिजनेस क्लास जैसी सीटें होंगी।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

होंगी हवाई जहाज जैसी सुविधाएं

इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में हवाई जहाज में सुविधा मिलेंगी।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

सबकुछ लैपटॉप पर दिखेगा

इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में लैपटॉप पर आप सबकुछ देख सकेंगे।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

एयर होस्टेस जैसी भी होगी सुविधा

इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में एयर होस्टेस जैसी सुविधा मिलेगी।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

चाय नाश्ता भी मिलेगा

इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में नाश्ता चाय पानी भी मिलेगा।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

​जयपुर से दिल्ली बन रहे हैं इलेक्ट्रिक हाईवे

नितिन गडकरी ने कहा कि अभी जयपुर से दिल्ली इलेक्ट्रिक हाईवे बना रहे हैं।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

​​इलेक्ट्रिक ट्रक भी चलाए जाएंगे​

गडकरी ने कहा कि बाद में हम इस रोड पर इलेक्ट्रिक ट्रक भी चलाने की कोशिश करेंगे। जिसमें लॉजिस्टिक कॉस्ट बहुत कम होगी।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

जहां 100 रुपए का पेट्रोल लगता है वहां 10 रुपए की बिजली लगेगी

गडकरी ने कहा कि जहां 100 रुपए का पेट्रोल लगता है। वहां 25 रुपए का इथनॉल लगता है और करीब 10 रुपए की बिजली लगेगी।

Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL

Thanks For Reading!

Next: मेघालय में जो रैट माइनिंग लेता रहा है जान, उसी ने उत्तराखंड में जिंदा निकाल दिए 41 मजदूर