Nov 30, 2023
नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि दो घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंच जाएंगे।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों का किराया भी डीजल वाहन से 30% सस्ता होगा।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक केबल पर तीन बसें जोड़कर ट्रेन जैसी चलेंगी।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में बिजनेस क्लास जैसी सीटें होंगी।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में हवाई जहाज में सुविधा मिलेंगी।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में लैपटॉप पर आप सबकुछ देख सकेंगे।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में एयर होस्टेस जैसी सुविधा मिलेगी।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसों में नाश्ता चाय पानी भी मिलेगा।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
नितिन गडकरी ने कहा कि अभी जयपुर से दिल्ली इलेक्ट्रिक हाईवे बना रहे हैं।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
गडकरी ने कहा कि बाद में हम इस रोड पर इलेक्ट्रिक ट्रक भी चलाने की कोशिश करेंगे। जिसमें लॉजिस्टिक कॉस्ट बहुत कम होगी।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
गडकरी ने कहा कि जहां 100 रुपए का पेट्रोल लगता है। वहां 25 रुपए का इथनॉल लगता है और करीब 10 रुपए की बिजली लगेगी।
Credit: Clean-Energy-wire/siemens/BCCL
Thanks For Reading!
Find out More