Jul 26, 2023

पहले लाल नहीं था लाल किला, तो फिर कैसे हो गया लाल

रामानुज सिंह

लाल किले को शाहजहां ने बनवाया

दिल्ली में लाल किले को मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था।

Credit: pixabay/pixels/canva

​​आगरा के लाल किले से प्रेरणा लेकर दिल्ली में बनवाया​

मुगल बादशाह शाहजहां ने अपने दादा अकबर की याद में आगरा के लाल किले से प्रेरणा लेकर दिल्ली का लालकिला बनवाया।

Credit: pixabay/pixels/canva

पहले इसे ​किला ए मुबारक कहते थे​

लाल किले को किला ए मुबारक नाम से जानते थे। मुगलिया काल में इसे मुबारक किला भी कहा जाता है।

Credit: pixabay/pixels/canva

​​1857 में अंग्रजों का हो गया था कब्जा​

1857 की क्रांति के बाद लाल किले पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया था।

Credit: pixabay/pixels/canva

निर्माण में चुना पत्थर का हुआ था इस्तेमाल

लाल किले के निर्माण में चूना पत्थर का इस्तेमाल हुआ था।

Credit: pixabay/pixels/canva

चूना पत्थर की वजह से यह सफेद था

लाल किले के निर्माण में चूना पत्थर इस्तेमाल होनी की वजह से यह सफेद था।

Credit: pixabay/pixels/canva

लाल किले पर पड़ा मौसम का असर

मौसम की मार से लाल किला खराब होने लगा।

Credit: pixabay/pixels/canva

अंग्रेजों ने लाल रंग से रंगवाने का दिया आदेश

मौसम की वजह से लाल किले का रंग खराब होने लगा ​तो अंग्रेजो ने लाल रंग से रंगवाने का आदेश दिया।​

Credit: pixabay/pixels/canva

उसके बाद से इसे लाल किला कहा जाने लगा

लाल किले को लाल रंग में रंगने के बाद इसे लाल किला कहा जाने लगा।

Credit: pixabay/pixels/canva

आजादी के बाद से यहां तिरंगा फहराया जाने लगा

भारत को जब आजादी मिली तो इस इमारत से 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की प्रक्रिया शुरू हुई।

Credit: pixabay/pixels/canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साल 2023 में ISRO बेहद व्यस्त, तरकश में एक से बढ़कर एक तीर

ऐसी और स्टोरीज देखें