कैसे बनता है पानी? जानिए दिलचस्प वैज्ञानिक तथ्य

Ramanuj Singh

Nov 1, 2023

पानी के बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं हो सकती, आप सभी जानते हैं।

Credit: freepik

हम रोज पानी पीते हैं, पानी का इस्तेमाल भोजन बनाने में होता है।

Credit: freepik

इजराइल-हमास युद्ध

पानी के बिना हमारा दैनिक कार्य पूरा नहीं हो सकता है।

Credit: freepik

हमारे शरीर में भी 65 प्रतिशत पानी ही है।

Credit: freepik

पानी को हम Water, Aqua और जल भी कहते हैं।

Credit: freepik

क्या आपने कभी सोचा है कि पानी कैसे बनता है?

Credit: freepik

पानी एक रासयनिक पदार्थ है जो ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से मिलकर बना है।

Credit: freepik

पानी ऑक्सीजन (O) के एक अणु और हाइड्रोजन (H2) के दो अणुओं से मिलकर बनता है।

Credit: freepik

इसलिए पानी का वैज्ञानिक नाम H2O है।

Credit: freepik

2H2 (हाइड्रोजन) + O2 (ऑक्सीजन) = 2H2O (पानी)

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​करोड़ों में खेलते हैं सचिन पायलट, हर महीने की कमाई जान आ जाएगा पसीना​

ऐसी और स्टोरीज देखें