धारा 144 क्या है और ये कब लगती है, क्या क्या रहता है बंद?

Ravi Vaish

Feb 14, 2024

​धारा 144 का नाम जरूर सुना होगा​

आपने धारा 144 का नाम जरूर सुना होगा जो किसी प्रदर्शन, आंदोलन और धरना आदि इस तरह के आयोजनों के समय लगाई जाती है

Credit: Canva

​प्रशासन धारा 144 लागू कर देता है​

कहीं भी देश में कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का अंदेशा होता है तो वहां का प्रशासन धारा 144 लागू कर देता है

Credit: Canva

​भीड़ जुटाने की परमीशन नहीं है​

खासतौर पर जुलूसों और प्रदर्शनों के समय इसे लागू करके यह घोषित कर दिया जाता है कि भीड़ जुटाने की परमीशन नहीं है

Credit: Canva

​कई अन्य प्रतिबंध भी लागू​

धारा 144 लागू करते ही कई अन्य प्रतिबंध भी लागू कर दिए जाते हैं, ताकि उनका उल्लंघन होते ही कार्रवाई की जा सके

Credit: Canva

​3 या उससे ज्यादा लोग एक समय पर इकट्ठा नहीं​

जहां धारा 144 लागू कर दी जाती है वहां 3 या उससे ज्यादा लोग एक समय पर एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं

Credit: Canva

जिले में धारा 144 लगाई जाती है​

किसी जिले विशेष के डीएम या पुलिस उच्च अधिकारी की अनुमति के बाद किसी क्षेत्र विशेष या पूरे जिले में धारा 144 लगाई जाती है

Credit: Canva

​यह धारा क्यों लगाई जा रही है​

यह धारा क्यों लगाई जा रही है? धारा 144 लागू करने के साथ ही इसकी वजह भी बताई जाती है

Credit: Canva

​144 लगे रहने की अवधि​

वहीं धारा 144 लगे रहने की अवधि भी बताई जाती है कि ये कब से कब तक यह लागू रहेगी

Credit: Canva

​आरोपी को हिरासत में ले सकती है​

धारा 144 के तहत लागू प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर पुलिस संबंधित आरोपी को हिरासत में ले सकती है या फिर गिरफ्तार भी

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत का सबसे पुराना Highway, विदेश भी जा सकती हैं गाड़ियां

ऐसी और स्टोरीज देखें