Jul 11, 2023

कार-बस हुई बीती बातें! दिल्ली में चलेंगी ऐसी कूल बोट्स, ऐसा होगा फ्यूचर

अभिषेक गुप्ता

देश की राजधानी दिल्ली में साल 2023 का मॉनसून बड़ा बाधाकारी रहा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह सड़कों का नजारा समुंदर जैसा नजर आया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऐसी स्थिति में लोग परेशान हुए और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कार और मोटरबाइक से लेकर बस तक इस दौरान लोगों के काम न आ सकीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कथित तौर पर जगह-जगह दरिया बने दिल्ली के इलाके जलमग्न नजर आए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें आईं, जिन्होंने थोड़ी राहत दी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ये तस्वीरें दर्शाती हैं कि आखिरकार फ्यूचर में "दरिया" दिल्ली की सवारी क्या रहेगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

शहर में जब-जब बाढ़ आएगी, तब-तब ऐसी कूल एडवांस बोट्स लाइफ लाइन बन सकती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

देखने में ये भले ही बड़ी ही मजेदार लगती हों, पर जरूरी काम में काम आ सकती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आफत वाली स्थिति में इन बोट्स के जरिए लोगों को रेस्क्यू भी किया जा सकता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इन सभी बोट्स की तस्वीरें vkspwr नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गईं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ये बोट्स असल में आएंगी या नहीं?...यह तो साफ नहीं, पर ऐसी उम्मीद जरूर की जा सकती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गांधी ही नहीं जिन्ना भी इस हिंदुस्तानी के थे 'फैन', मानते थे गुरु

ऐसी और स्टोरीज देखें