दिल्ली में एक शराब की बोतल पर एक फ्री, टूट पड़े थे लोग, अब फंसे केजरीवाल

Ravi Vaish

Mar 22, 2024

​दिल्ली में क्या था वो फ्री शराब का ऑफर​

दिल्ली सीएम केजरीवाल आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार होग गए हैं, याद कीजिए क्या था वो ऑफर जिसमें एक के साथ एक फ्री शराब मिल रही थी

Credit: social-media/canva

​शराब और बीयर पर तगड़े ऑफर​

दिल्ली सरकार की New Excise Policy लागू होते ही शराब और बीयर पर तगड़े ऑफर मिल रहे थे

Credit: social-media/canva

​एक शराब की बोतल की खरीदने पर दूसरी मुफ्त​

इस आबकारी पॉलिसी के चलते दिल्ली में कई शराब दुकानों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री में मिल रही थी

Credit: social-media/canva

​Buy One Get One Free- पीने वालों की मौज​

ना सिर्फ शराब की बोतल बल्कि तमाम जगहों पर तो एक पेटी खरीदने पर दूसरी पेटी फ्री मिल रही थी

Credit: social-media/canva

​शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें​

दिल्ली में शराब इस ऑफर की वजह से शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं हर कोई इसका फायदा लेना चाह रहा था

Credit: social-media/canva

​शराब स्टोर्स दे सकते थे गिफ्ट और डिस्काउंट्स​

दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई जिसके मुताबिक शराब स्टोर्स ग्राहकों के लिए गिफ्ट और डिस्काउंट्स दे सकते थे

Credit: social-media/canva

​MRP से नीचे किसी भी दाम पर शराब बेच सकते थे​

नई एक्साइज पॉलिसी में शराब विक्रेताओं को यह परमीशन दी गई थी कि वह MRP से नीचे किसी भी दाम पर शराब बेच सकते हैं

Credit: social-media/canva

केजरीवाल की गिरफ्तारी

​पहले शराब के दाम सरकार तय करती थी​

दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति के तहत शराब के दाम सरकार तय करती थी, जिसमें शराब विक्रेता इसमें कोई चेंज नहीं कर सकते थे

Credit: social-media/canva

लेनी पड़ी पुलिस की मदद​

एक के साथ एक फ्री शराब के इस ऑफर के चलते शराब की दुकानों पर इतनी ज्यादा भीड़ बढ़ गई कि पुलिस की मदद लेनी पड़ी

Credit: social-media/canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खुशहाली में पाकिस्तान से भी पिछड़ गया भारत, क्यों हैं भारतीय इतने उदास

ऐसी और स्टोरीज देखें