Dec 2, 2022

वह पॉपुलर IAS ऑफिसर, जो कभी बनना चाहता था कबाड़ीवाला

किशोर जोशी

सोशल मीडिया पर बेहर पॉपुलर

दीपक रावत उत्तराखंड के बेहद तेज तर्रार ऑईएएस अधिकारियों में शुमार हैं जिनकी सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोईंग हैं।

Credit: Instagram

कुमाऊं मंडल के हैं कमिश्नर

दीपक रावत फिलहाल उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के कमिश्नर हैं और नैनीताल तथा हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

Credit: Instagram

यूट्यूब पर हैं हिट

इंटरनेट मीडिया पर इनका फैन बेस भी बड़े-बड़ों को मात देता है। यूट्यूब पर भी उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं। इतना ही नहीं इनकी वीडियोज पर लाखों व्‍यूज आते हैं।

Credit: Instagram

हंसराज कॉलेज से की है पढ़ाई

45 साल के दीपक रावत की स्कूली शिक्षा मसूरी के सेंट जार्ज कालेज बरलोगंज से हुई है। इसके बाद दिल्ली के हंसराज कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया

Credit: Instagram

बनना चाहते थे कबाड़ीवाला!

दीपक रावत ने एक इंटरव्यू में बताया कि बचपन में उनके पढ़ाई में कम नंबर आते थे। जब भी कोई उनसे पूछता कि आगे क्या करोगे, तो वह कह देते कि कबाड़ी बनूंगा

Credit: Instagram

तीसरे प्रयास में हुए सफल

पहले दो प्रयासों में IAS की परीक्षा असफल रहने वाले दीपक रावत को अंतत: उन्हें अपने तीसरे प्रयास में सफलता मिल ही गई।

Credit: Instagram

दो बच्चों के पिता हैं दीपक रावत

दीपक और विजेता को एक बेटी दिरिशा और एक बेटा दिव्यांश है। बच्चों की तस्वीरें भी दीपक रावत सोशल मीडिया में साझा करते रहते हैं।

Credit: Instagram

विजेता सिंह से की शादी

हंसराज कालेज में दीपक रावत की मुलाकात विजेता सिंह से हुई बाद में दोनों ने शादी कर ली। विजेता एक न्यायिक सेवा अधिकारी हैं।

Credit: Instagram

पुराने क्लासिक गाने हैं पसंद

दर्शनशास्त्र में रुचि रखने वाले दीपक रावत को पुराने क्लासिक गीत पसंद हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों वह अक्‍सर गुनगुनाते नजर आते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: MCD चुनाव से ठीक पहले ऐसे चेक करें अपना वार्ड