जेल में यूं मन बहलाता था दाऊद इब्राहिम, खेलता था फुटबॉल

अभिषेक गुप्ता

Jul 11, 2023

अंडरवर्ल्ड माफिया-डॉन दाऊद इब्राहिम जेल में फुटबॉल से मन बहलाता था।

Credit: BCCL

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ANI से इंटरव्यू में वह बोलीं- उन्हें तब बड़ौदा जेल में जाने का मौका मिला।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, तब किसी को अंदर जाने की परमिशन नहीं मिल पाती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

भट्ट को जेल के अंदर तब दाऊद फुटबॉल खेलते हुए मिल गया था।

Credit: iStock

पत्रकार को उसने यह भी बताया था कि वह आलमजेब को नहीं छोड़ेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

'चित्रलेखा' में इस बाबत तब खबर भी छपी कि दाऊद ने आलमजेब को धमकाया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सबसे हैरत की बात है कि बाद में कुछ दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बाद में दाऊद के खिलाफ इन्हीं महिला पत्रकार को गवाह भी बनाया गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Dawood Ibrahim then used to play football inside Jail