Nov 5, 2022

विराट कोहली की फैमिली में कौन-कौन है? देखें​

Medha Chawla

क्रिमिनल लॉयर थे विराट के पापा

दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पंजाबी हिंदू परिवार से हैं। उनके पिता का नाम प्रेम कोहली था।

Credit: virat-kohli

2006 में हो गया था देहांत

प्रेम क्रिमिनल लॉयर थे और बदकिस्मती से वह विराट के टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले ही चल बसे। 2006 में वह तब रणजी खेल रहे थे।

Credit: virat-kohli

मां हैं हाउस वाइफ

मां सरोज कोहली हाउसवाइफ हैं। विराट उनके बेहद करीब हैं। विराट जब फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे, तब मां को चिंता सता रही थी कि कहीं वह कमजोर न हो जाएं।

Credit: virat-kohli

बड़े भाई और बहन भी हैं

विराट के बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम विकास है। वह पेशे से एक्टर हैं, जबकि बहन भी हैं, जिनका नाम भावना है और उनकी शादी संजय ढींगरा से 2002 में हुई थी।

Credit: virat-kohli

डेटिंग के बाद इटली में की थी शादी

विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दोनों ने डेटिंग के बाद दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी।

Credit: virat-kohli

बेटी का नाम है वामिका

विराट और अनुष्का की बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है और उसका जन्म जनवरी 2021 में हुआ था। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटा का चेहरा फिलहाल रिवील नहीं किया है।

Credit: virat-kohli

विराट का अज़ीज था ब्रूनो

विराट के पास ब्रूनो नाम का यह डॉगी भी था, जो अब इस दुनिया में नहीं है। वह उन लोगों के पास करीब 11 साल रहा।

Credit: virat-kohli

Thanks For Reading!

Next: एक IPS अफसर के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे धोनी, जानिए वजह