Nov 4, 2023
मिग, मिराज, जगुआर और राफेल...कितने में आता है कौन सा फाइटर प्लेन?
प्रांजुल श्रीवास्तवभारतीय वायु सेना ने खुद को आधुनिक फाइटर प्लेनों से लैस किया है।
वायु सेना के पास मिग, मिराज, जगुआर, सुखोई और राफेल जैसे लड़ाकू विमान हैं।
India vs Sri Lanka Live Scoreइसमें से मिग फाइटर प्लेनों को वायु सेना के बेड़े से धीरे-धीरे बाहर किया जा रहा है।
मिग विमनों ने कारगिल जंग में अहम भूमिका निभाई थी। इसने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे।
क्या आपको पता है वायु सेना के पास मौजूद लड़ाकू विमानों की कीमत कितनी है?
मिग विमानों के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत 3.32 करोड़ से लेकर 55 करोड़ रुपये तक है।
एक मिराज-2000 की कीमत 150 करोड़ रुपये से लेकर 161 करोड़ रुपये तक होती है।
जगुआर विमानों की बात करें तो इनकी कीमत 94.30 करोड़ रुपये तक है।
एक सुखोई विमान की कीमत 51. 63 करोड़ रुपये तक होती है।
राफेल विमान की कीमत 670 करोड़ रूपये है। हथियारों से लैस होने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाती है।
Thanks For Reading!
Next: नेपाल और उत्तर भारत में अक्सर क्यों आते हैं भूकंप? जानिए वैज्ञानिक कारण
Find out More