Jan 31, 2024
NASA का अंतरिक्ष यान कोलंबिया 1 फरवरी 2003 को अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बाद 7 चालक दल के सदस्यों के साथ पृथ्वी पर लौट रहा था
Credit: Instagram
शटल कोलंबिया (Columbia) पृथ्वी पर लौटते समय वायुमंडल में प्रवेश करते ही दुर्घटना का शिकार हो गया
Credit: Instagram
कोलंबिया में अचानक आग लग गई और लैंडिंग से पहले सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यान नष्ट हो गया था
Credit: Instagram
भारत की महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Kalpana Chawla) भी इस हादसे का शिकार हुई थीं, 1 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि है
Credit: Instagram
ल्पना चावला अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद अपने छह और साथियों के साथ पृथ्वी पर लौट रहीं थीं
Credit: Instagram
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक NASA जानता था कि कल्पना चावला जिंदा वापस नहीं लौटेंगी, पर ये बात उन्होंने कल्पना और उस टीम को नहीं बताया
Credit: Instagram
इसके पीछे तर्क ये दिया गया था कि उससे मिशन पर असर पड़ता और पूरी टीम घुट-घुटकर जीती, हालांकि नासा इस दावे पर चुप ही है
Credit: Instagram
जांच से पता चला कि फोम का एक बड़ा टुकड़ा शटल के बाहरी टैंक से टूट गया और स्पेसशिप का विंग भी इसके कारण टूट गया था
Credit: Instagram
बाएं विंग में एक छेद के कारण बाहरी वातावरण से गैसें शटल के अंदर बहने लगीं इससे सेंसर खराब हो गए और कोलंबिया सभी के साथ नष्ट हो गया
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स