कल्पना चावला की मौत की वजह क्या थी, NASA ने छुपाया था इतना बड़ा सच?

Ravi Vaish

Jan 31, 2024

​NASA का अंतरिक्ष यान कोलंबिया​

NASA का अंतरिक्ष यान कोलंबिया 1 फरवरी 2003 को अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बाद 7 चालक दल के सदस्यों के साथ पृथ्वी पर लौट रहा था

Credit: Instagram

​दुर्घटना का शिकार हो गया​

शटल कोलंबिया (Columbia) पृथ्वी पर लौटते समय वायुमंडल में प्रवेश करते ही दुर्घटना का शिकार हो गया

Credit: Instagram

​कोलंबिया में अचानक आग लग गई​

कोलंबिया में अचानक आग लग गई और लैंडिंग से पहले सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यान नष्ट हो गया था

Credit: Instagram

​भारत की महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला​

भारत की महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Kalpana Chawla) भी इस हादसे का शिकार हुई थीं, 1 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि है

Credit: Instagram

​अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद ​

ल्पना चावला अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद अपने छह और साथियों के साथ पृथ्वी पर लौट रहीं थीं

Credit: Instagram

​NASA जानता था ये सच!​

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक NASA जानता था कि कल्पना चावला जिंदा वापस नहीं लौटेंगी, पर ये बात उन्होंने कल्पना और उस टीम को नहीं बताया

Credit: Instagram

​इसके पीछे तर्क ये दिया गया ​

इसके पीछे तर्क ये दिया गया था कि उससे मिशन पर असर पड़ता और पूरी टीम घुट-घुटकर जीती, हालांकि नासा इस दावे पर चुप ही है

Credit: Instagram

​स्पेसशिप का विंग भी टूटा​

जांच से पता चला कि फोम का एक बड़ा टुकड़ा शटल के बाहरी टैंक से टूट गया और स्पेसशिप का विंग भी इसके कारण टूट गया था

Credit: Instagram

​बाहरी वातावरण से गैसें शटल के अंदर बहने लगीं​

बाएं विंग में एक छेद के कारण बाहरी वातावरण से गैसें शटल के अंदर बहने लगीं इससे सेंसर खराब हो गए और कोलंबिया सभी के साथ नष्ट हो गया

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इन राज्यों को मिलेगी एक और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात

ऐसी और स्टोरीज देखें