UP में लें गोवा जैसे 'Beach' का मजा, समुद्र जैसा और जंगल सफारी का रोमांच

Ravi Vaish

Jul 9, 2023

ये जगह समुद्र तट की तरह!

चूका बीच शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीच में मौजूद है हालांकि ये जगह एक समुद्र तट की तरह नहीं है

Credit: Twitter/-Social-Media

​नजारा एकदम आइलैंड और बीच जैसा​

लेकिन यहां आपको रेत, ऊंचे-ऊंचे पेड़ देखने को मिल जाएंगे, जहां का नजारा एकदम आइलैंड और बीच जैसा महसूस होता है

Credit: Twitter/-Social-Media

'पंच प्रयाग' की खासियतें

​गोवा का आनंद​

चूकी बीच का नजारा सैलानियों के लिए गोवा का आनंद दिलाता है

Credit: Twitter/-Social-Media

Most Dangerous Bridge

​प्राकृतिक सुंदरता​

टूरिस्ट सीजन के दौरान तमाम सैलानी यहां प्राकृतिक सुंदरता को करीब से निहारते हैं

Credit: Twitter

​जंगल सफारी का रोमांच​

वन विभाग की ओर से जंगल सफारी वाहनों की व्यवस्था है, जिसमें लोग भ्रमण पर जा सकते हैं

Credit: Twitter/-Social-Media

​बैंबो और थॉटेड हट्स​

चूका बीच आने वाले सैलानियों के लिए ठहरने की अच्छी व्यवस्था है यहां ट्री हाउस या थॉटेड हट्स सबसे ज्यादा है

Credit: Twitter/-Social-Media

​वाहन का खर्च​

पर्यटन स्थल पर निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, वन विभाग के वाहन का खर्च 3300 रुपये जमा करना पड़ता है

Credit: Twitter/-Social-Media

​बाघों की दुनिया भी निराली​

जंगल में बाघों की दुनिया भी निराली है जंगल में चहलकदमी करते बाघ सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं

Credit: Twitter/-Social-Media

​भ्रमण के लिए समय निर्धारित​

सैलानी चूका बीच के अलावा जंगल के पांच अन्य स्थलों को देख सकते हैं, जंगल भ्रमण के लिए दिन में दो समय निर्धारित किए गए हैं

Credit: Twitter/-Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगल बादशाह खूब खाते थे 'रोटी', लेकिन जानते हैं यह कहां से आई?

ऐसी और स्टोरीज देखें