Jul 9, 2023
चूका बीच शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीच में मौजूद है हालांकि ये जगह एक समुद्र तट की तरह नहीं है
Credit: Twitter/-Social-Media
लेकिन यहां आपको रेत, ऊंचे-ऊंचे पेड़ देखने को मिल जाएंगे, जहां का नजारा एकदम आइलैंड और बीच जैसा महसूस होता है
Credit: Twitter/-Social-Media
चूकी बीच का नजारा सैलानियों के लिए गोवा का आनंद दिलाता है
Credit: Twitter/-Social-Media
टूरिस्ट सीजन के दौरान तमाम सैलानी यहां प्राकृतिक सुंदरता को करीब से निहारते हैं
Credit: Twitter
वन विभाग की ओर से जंगल सफारी वाहनों की व्यवस्था है, जिसमें लोग भ्रमण पर जा सकते हैं
Credit: Twitter/-Social-Media
चूका बीच आने वाले सैलानियों के लिए ठहरने की अच्छी व्यवस्था है यहां ट्री हाउस या थॉटेड हट्स सबसे ज्यादा है
Credit: Twitter/-Social-Media
पर्यटन स्थल पर निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, वन विभाग के वाहन का खर्च 3300 रुपये जमा करना पड़ता है
Credit: Twitter/-Social-Media
जंगल में बाघों की दुनिया भी निराली है जंगल में चहलकदमी करते बाघ सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं
Credit: Twitter/-Social-Media
सैलानी चूका बीच के अलावा जंगल के पांच अन्य स्थलों को देख सकते हैं, जंगल भ्रमण के लिए दिन में दो समय निर्धारित किए गए हैं
Credit: Twitter/-Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स