Jul 23, 2023

चिनूक हेलिकॉप्टर की वो 10 खूबियां, जिससे दुश्मनों के छूटते हैं पसीने

Ayush Sinha

वायुसेना सेना की ताकत है चिनूक

हिंदुस्तान के दुश्मनों को हर मौके पर करारा जवाब देने के लिए कई हथियार हमारी सेना के पास हैं। इसी तरह भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर की ताकत पाकिस्तान और चीन का मुकाबला करने में काफी सक्षम है।

Credit: BCCL

चिनूक का इस्तेमाल करते हैं 19 देश

19 देशों की सेनाएं चिनूक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती हैं। इसकी खास बात ये है कि युद्ध के अलावा असैन्य कार्यों जैसे आग बुझाने और आपदा प्रबंधन में भी ये हेलिकॉप्टर माहिर है।

Credit: BCCL

अमेरिकी कंपनी ने तैयार किया है चिनूक

चिनूक हेलिकॉप्टर में विमान की तरह एकीकृत डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है। इसके पास 11 टन पेलोड और 45 सैनिकों को ले जाने की क्षमता है। अमेरिकी कंपनी बोइंग ने इस हेलिकॉप्टर को तैयार किया है।

Credit: BCCL

रात में भी उड़ान भरने में है सक्षम

चिनूक हेलिकॉप्टर रात में उड़ान भरने और अंधेरे में ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम है। मुश्किल से मुश्किल हालात में इसकी क्षमताओं पर कोई असर नहीं पड़ता है।

Credit: BCCL

हर मौसम में एक्शन करता है चिनूक

घरा कोहरा हो या फिर धुंध, किसी भी मौसम में चिनूक हेलिकॉप्टर एक्शन मोड में आने से जरा भी नहीं कतराता है। हर मौसम में इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

Credit: BCCL

रफ्तार से दुश्मनों को छकाने में माहिर

चिनूक हेलिकॉप्टर की रफ्तार करीब 315 किलोमीटर प्रति घंटे की है। चिनूक काफी गतिशील है और इसे घनी घाटियों में भी आसानी से ला-जा सकता है।

Credit: BCCL

करीब 10 टन तक कार्गो ले जाने में सक्षम

इस हेलिकॉप्टर से करीब 10 टन तक कार्गो ले जाया जा सकता है। आर्टिलरी बंदूकें, भारी मशीनरी और हाई अल्टीट्यूड वाले लाइट आर्मर्ड वीकल्स को लाने में इसका इस्तेमाल करते हैं।

Credit: BCCL

लोगों को बचाने में भी होता है इस्तेमाल

चिनूक का इस्तेमाल मानवीय और आपदा राहत अभियानों में भी किया जाता है। पहाड़ी क्षेत्रों में ऑपरेशन के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। राहत सामग्री पहुंचाने और बड़ी संख्या में लोगों को बचाने में भी इसका उपयोग हो सकता है।

Credit: BCCL

दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा चिनूक!

चिनूक की ताकत से दुश्मन देश खौफ खाते हैं। भारतीय वायुसेना की ताकत को बढ़ाने वाला चिनूक हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल हो चुका है। जो दुश्मनों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ​दुनिया की सबसे महंगी खाने की चीजें, जिन्हें खरीद सकते हैं सिर्फ अमीर लोग